Hindi News

indianarrative

Zelenskyy को मिलेगा US का सबसे घातक F16 ,जानें- रूस के खिलाफ जंग में कैसे साबित हो सकता है गेमचेंजर

biden and Zelenskyy

रूस और यूक्रेन (Russia and Ukraine) के बीच पिछले 15 महीनों से जंग जारी है। इस बीच रूस के यूक्रेन पर ताबड़तोड़ हमले जारी है। जहां एक तरफ यूक्रेन इन हमलों का जवाब देने की हर मुमुकीन कोशिश कर रहा है लेकिन इसके बाद बावजूद रूस यूक्रेन पर भारी पड़ता नजर आ रहा है। हालांकि अब स्थितियां बदलती नजर आ रही है। अमेरिका ने यूक्रेन के लिए बड़ा ऐलान किया है जिससे अब युक्रेन भी रूस के हमलों का और मजबूती के साथ जवाब दे पाएंगा।

दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने यूक्रेन को F-16 लड़ाकू विमान देने के लिए हामी भर दी है। मिल रही जानकारी के मुताबिक यूक्रेन को F 16 देने के लिए इंटरनेशनल फाइटर जेट कोलिशन बनेगा। राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इस कोलिशन को हरी झंडी दिखा दी है। खास बात ये कोलिशन इसी साल बनेगा जिसमें जी7 और नाटो समेत दूसरे पश्चिमी देश भी शामिल होंगे।

ज़ेलेंस्की ने बाइडेन का आभार जताया

इस बात की पुष्टि खुद यूक्रेन (Ukraine)के विदेश मंत्री कुलेबा ने खुद इसकी पुष्टि की है। वहीं यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने जो बाइडेन को F-16 लड़ाकू विमान की मंजूरी के लिए धन्यवाद कहा है। मिल रही जानकारी के मुताबिक यूक्रेन को लड़ाकू विमान उपलब्ध करवाने के लिए बनाया जा रहा कोलिशन यूक्रेन के जवानों को इसकी ट्रेनिंग भी देगा। बता दें, यूक्रेन काफी समय से अमेरिका से F-16 लड़ाकू विमान के जरिए सैन्य मदद की मांग कर रहा ताकी रूस का मुकाबला करने में उसे मदद मिलेग।

ये भी पढ़े: जेलेंस्की ने खोया आपा, रूस से निपटने पर बाइडेन से हो रही थी चर्चा

बताते चले, जो बाइडेन भी हिरोशिमा पहुंचे हैं जहां वह जी7 के अलावा क्वाड देशों की बैठक में भी शामिल होंगे। इस दौरान शुक्रवार को उन्होंने पीस मेमोरियल म्यूजियम का दौरा किया।यहां उन्होंने परमाणु हथियार मुक्त दुनिया की उम्मीद जताई। उन्होंने अपने नोट में कि लिखा हिरोशिमा म्यूजियम की कहानी हम सबको याद कराती है कि परमाणु हथियार दुनिया में कितनी तबाही ला सकते हैं ऐसे में हम सभी को शांति लाने की बात करनी चाहिए।