Hindi News

indianarrative

Turkey में यूक्रेनी सांसद ने रुसी नेता पर बरसाए घुसे, वीडियो हुआ वायरल

Turkey में यूक्रेनी सांसद ने रुसी नेता पर बरसाए घुसे, वीडियो हुआ वायरल

तुर्किए (Turkey) की राजधानी अंकारा में पार्लियामेंटरी असेंबली ऑफ द ब्लैक सी इकोनॉमिक कॉपरेशन की 61वीं आम सभा का आयोजन हो रहा है। इस बैठक में काला सागर क्षेत्र के देश इकट्ठा हुए हैं और द्विपक्षीय, बहुपक्षीय संबंधों और आर्थिक, तकनीकी और सामाजिक सहयोग बढ़ाने पर चर्चा कर रहे हैं। इसी बैठक में शामिल होने के लिए यूक्रेन और रूस के प्रतिनिधि भी अंकारा पहुंचे हुए हैं। गुरुवार को बैठक के दौरान यूक्रेन के सांसद ओलेक्जेंडर मारिकोव्सकी यूक्रेन का राष्ट्रीय ध्वज लहराने लगे। वीडियो में दिख रहा है कि रूसी प्रतिनिधि ने यूक्रेनी सांसद के हाथ से झंडा छीन लिया। इस बात से यूक्रेनी सांसद इतना नाराज हुए कि उन्होंने प्रोटोकॉल का भी लिहाज ना करते हुए वहीं पर रूसी प्रतिनिधि पर हमला बोल दिया। यूक्रेनी सांसद ने रूसी प्रतिनिधि पर घूंसे और थप्पड़ बरसा दिए। तभी वहां सुरक्षाकर्मी पहुंच गए और दोनों को अलग किया।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इसी बैठक में जब रूसी प्रतिनिधिमंडल अपनी बात रख रहा था तो उसी वक्त यूक्रेनी प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने रूसी प्रतिनिधि के संबोधन को बाधित किया और नारेबाजी की। साथ ही यूक्रेन का झंडा भी लहराया। इसके बाद कुछ देर के लिए बैठक को स्थगित कर दिया गया था। तुर्किए (Turkey) की समाचार एजेंसी ने घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

यह भी पढ़ें: भारत में बनेगा Russia का ये खौफनाक हथियार, पलक झपकते ही दुश्मन ढेर

वीडियो को देखने के बाद कई लोगों ने कमेंट भी किया। एक यूजर एडवोकेट इब्राहिम ज़ेदान ने लिखा कि रूसी प्रतिनिधि वास्तव में पंच के हकदार थे। उन्होंने यूक्रेन के झंडे का अपमान किया, जो किसी भी मायने में सही नहीं था। यह घटना रूस और यूक्रेन के बीच बढ़े हुए तनाव को दिखाती है।दो दिन पहले ही रूस ने यूक्रेन पर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की हत्या करने की साजिश का आरोप लगाया था। यूक्रेन ने कथित तौर पर क्रेमलिन बिल्डिंग पर ड्रोन से हमला किया था। हालांकि, इस हमले में राष्ट्रपति पुतिन को किसी भी तरह का नुकसान नहीं हुआ था।