Hindi News

indianarrative

यूक्रेन की महिला सांसद ने Russia के खिलाफ उठाए हथियार, कहा- देश के लिए जान तक दे दूंगी

यूक्रेन की महिला सांसद ने Russia के खिलाफ उठाया हथियार

रूस इस वक्त तेजी से यूक्रेन की राजधानी कीव पर कब्जा करने के लिए गोले बरसा रहा है। कीव के चारो ओर तबाही का मंजर है। हर ओर सिर्फ धुंआ ही धुंआ नजर आ रहा है। इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की (Vladimir Zelensky) ने कहा है कि, हमें इस युद्ध को रोकने की जरूरत है, हम शांति से रह सकते हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग हमारी मदद करना चाहते हैं, हम उन्हें हथियार उपलब्ध कराएंगे। इससे पहले उनका एक वीडियो आया था जिसमें उन्होंने कहा कि, उन्होंने शहर नहीं छोड़ा है और यह दावा झूठा है कि यूक्रेनी सेना हथियार डाल देगी। उन्होंने कहा कि, हम हथियार नहीं डालने जा रहे हैं। हम अपने देश की रक्षा करेंगे। सच्चाई यह है कि यह हमारी जमीन है, हमारा देश है, हमारे बच्चे हैं और हम उन सबका बचाव करेंगे। जेलेंस्की ने भी रूस के खिलाफ हथियार उठा लिया है और उनके सांसद भी उनके साथ आ गए।

यूक्रेन की सांसद (Ukrainian MP) भी हथियार उठा रहे हैं। इस बीच यूक्रेन की सांसद किरा रुडिक (Ukrainian MP Kira Rudik) की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वो एक बंदूक के साथ पोज देती हुई दिखाई पड़ती हैं। तस्वीर वायरल होने के बाद यूक्रेनी सांसद ने खुद ट्वीट कर बताया कि वो कलाश्निकोव का उपयोग करना जानती हैं। उन्होंने कहा, पुरुषों की तरह हमारी महिलाएं भी हमारी मिट्टी की रक्षा करेंगी।

अपने एक बयान में उन्होंने कहा कि, जब युद्ध शुरू हुआ तो मैं बहुत गुस्से में थी। मैं अभी भी बहुत गुस्से में हूं। मुझे अभी भी समझ नहीं आ रहा है कि पड़ोसी देश रूस और पुतिन यूक्रेन को अस्तित्व के अधिकार से कैसे वंचित कर सकते हैं। मैं बहुत गुस्से में हूं कि मुझे मेरा शहर छोड़ने के लिए कहा गया और मेरे परिवार को धमकी दी गई है और हम सभी को सिर्फ इसलिए खतरे में डाल दिया गया है क्योंकि पागल तानाशाह हमें ऐसा कह रहा है। इसके आगे उन्होंने कहा कि, वह कीव में रहना चाहती हैं। किरा रुडिक ने यह भी कहा कि उनके साथी और उनके अधिकांश दोस्तों ने भी अपने बचाव के लिए हथियार उठाए हैं।

यूक्रेनी सांसद ने कहा कि, मैं अपने परिवार की रक्षा कर रहा हूं और मैं प्रतिरोध समूह का आयोजन कर रहा हूं जो हमारी सड़कों पर रूसियों से लड़ रहा है क्योंकि उन्हें वापस जाने की जरूरत है क्योंकि हम एक स्वतंत्र देश हैं और वे हमारी संप्रभुता की रक्षा करेंगे, चाहे कुछ भी हो, क्योंकि मैं चाहती हूं कि मेरे बच्चे यूक्रेन में रहें। मैं उनके लिए कोई व्लादिमीर पुतिन नहीं बना रही हूं।