Hindi News

indianarrative

United Nation Security Council में एस जयशंकर के जवाब से तिलमिला उठा पाकिस्तान

Symbolic Image

(United Nation Security Council) संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में पाकिस्तान ने जैसे ही में कश्मीर का मुद्दा उठाया वैसे ही भारत ने पाकिस्तान को ऐसा करारा जवाब दिया कि इस्लामाबाद ही नहीं पूरा पाकिस्तान तिलमिला उठा। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (United Nation Security Council) की बैठक में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि एक देश जिसने अल-कायदा नेता ओसामा बिन लादेन की मेजबानी की और अपने पड़ोसी देश की संसद पर हमला किया, उसके पास संयुक्त राष्ट्र में उपदेश देने का हक नहीं है।

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र की विश्वसनीयता हमारे समय की प्रमुख चुनौतियों, चाहे वह महामारी हो, जलवायु परिवर्तन, संघर्ष या आतंकवाद हो, की प्रभावी प्रतिक्रिया पर निर्भर करती है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में ‘अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा तथा सुधारित बहुपक्षवाद के लिए नयी दिशा’ विषय पर खुली बहस की अध्यक्षता करते हुए जयशंकर ने कहा, ‘हम स्पष्ट रूप से आज बहुपक्षवाद में सुधार की तात्कालिकता पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। स्‍वाभाविक रूप से हमारे अपने विशेष विचार होंगे, लेकिन कम से कम एक समानता बढ़ रही है कि इसमें और देरी नहीं की जा सकती।’

उन्होंने कहा, ‘दुनिया जिसे अस्वीकार्य मानती है, उसे सही ठहराने का सवाल ही नहीं उठना चाहिए। यह निश्चित रूप से सीमा पार आतंकवाद के राज्य प्रायोजन पर लागू होता है। न ही ओसामा बिन लादेन की मेजबानी करना और पड़ोसी देश की संसद पर हमला करना इस परिषद के सामने उपदेश देने के लिए प्रमाणिकता के रूप में काम कर सकता है।’ पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो की ओर से संयुक्त राष्ट्र में कश्मीर का राग अलापने पर जयशंकर ने यह प्रतिक्रिया व्यक्त की।