Hindi News

indianarrative

US का ये जहाज दुनिया में लाएगा ‘परमाणु प्रलय’, यूरोप में दिखने से दहशत में रूस

यूरोप में नजर आया US महाविनाश का प्‍लेन

रूस और यूक्रेन युद्ध को भले ही एक साल पूरा हो गए हो बावजूद इसके दोनों देशों के बीच जंग थमने की बजाय और तेज होती जा रही है और कई विश्‍लेषकों को डर सता रहा है कि यह विश्‍वयुद्ध में बदल सकता है। दरअसल, रूस लगातार हथियारों की धमकी दे रहा है, वहीं अमेरिका (US) ने भी यूरोप में महाविनाशक परमाणु बमों की तैनाती करके अपने इरादे साफ कर दिए हैं। इस दौरान अब अमेरिका के महाविनाश लाने वाले सीक्रेट प्‍लेन E-6B मर्करी को यूरोप में देखा गया है। इस अत्‍याधुनिक विमान की मदद से अमेरिका दुनिया में कहीं भी परमाणु हमला करने का आदेश दे सकता है। वहीं इस जहाज को देखने के बाद से ही टेंशन बढ़ गई है।

बता दें, अमेरिका और रूस ही ऐसे देश हैं जिनके पास इस तरह का ‘डूम्‍सडे प्‍लेन’ मौजूद है। यह एक तरह का एयरबॉर्न कमांड पोस्‍ट होता है जो इस तरह से बनाया गया है कि उससे परमाणु हमला किया जा सकता है और अगर दुश्‍मन परमाणु हमला करता है तो यह प्‍लेन उससे आसानी से बच निकलता है। इस महातबाही लाने वाले प्‍लेन का निर्माण शीत युद्ध के समय किया गया था।

ये भी पढ़े: ड्रैगन के खिलाफ बाइडेन का सीक्रेट मिशन! चीन पर हमला बोलेगा कई हजार ड्रोन का झुंड

US के पास 5428 परमाणु बम

दरअसल, यूरोपीय कमांड ने E-6B मर्करी प्‍लेन के यूरोपीय देश आइसलैंड में उतरने की तस्‍वीर पोस्‍ट की है। E-6B मर्करी प्‍लेन एक कमांड पोस्‍ट और संचार प्‍लेन है। अमेरिकी सेना की यही कमान रूस और तुर्की से लगे इलाकों में सुरक्षा और अन्‍य अभियानों को अंजाम देती है।

वैसे बताया जाता है कि अगर अमेरिका को किसी जगह पर परमाणु हमला करना है तो वह इस सीक्रेट प्‍लेन को संदेश भेजेगा। इसके बाद यह प्‍लेन संदेश को अमेरिका की परमाणु सेना को भेजेगा। यह प्‍लेन मिसाइलों से लैस सबमरीन को भी परमाणु हमला करने के लिए संदेश भेज सकता है। इसी तरह से अमेरिका के जमीन पर बनाए गए मिसाइल साइलो को भी मिनटमैन परमाणु मिसाइलों को दुश्‍मन पर दागने का संदेश भी E-6B मर्करी प्‍लेन से भेजा जा सकता है।