Hindi News

indianarrative

रूस-अमेरिका ने बनाया प्लान, निशाने पर तालिबान, देखते रह जाएंगे चीन-पाकिस्तान

Taliban के अतंकियों पर फिर होगा प्रहार

अफगानिस्तान में तालिबान के आने के बाद से फिर से आतंकी संगठन एक्टिव हो गए हैं। अफगानिस्तान की धरती से कई आतंकी ग्रुपों ने दहस्त फैलाना शुरू कर दिया है। अमेरिका के जाने के बाद स्थिति खराब है। अब अमेरिका रूस के साथ मिलकर नया प्लान बना रहा है। यानी के अमेरिका आंतकियों नहीं छोड़ने वाला। रिपोर्ट की मानें तो अमेरिका अफगानिस्तान में आतंकवाद विरोधी अभियानों को अंजाम देने के लिए रूस से भी हाथ मिलाने को तैयार है।

बुधवार को सीनेटरों के साथ सुनवाई के दौरान पेंटागन के शीर्ष अधिकारियों ने कहा कि अमेरिका उन देशों के साथ बातचीत कर रहा है जो अफगानिस्तान की सीमा पर भविष्य में होने वाले आतंकवाद विरोधी अभियानों को लेकर अमेरिकी सेना को तालिबान-नियंत्रित देश में अधिक आसानी से सर्वेक्षण करने और लक्ष्य पर हमला करने की अनुमति देगा। जहां से अमेरिका अफगान में आतंक विरोधी अभियानों को अंजाम देगा, उन ठिकानों में रूस द्वारा संचालित बेस भी शामिल हैं। इसकी सूचना पोलिटिको ने दी।

पोलिटिको के अनुसार, बंद दरवाजों के पीछे सांसदों को जानकारी देते हुए अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन और ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के अध्यक्ष मार्क मिले ने ताजिकिस्तान, उज्बेकिस्तान, किर्गिस्तान और अन्य देशों की सरकारों के साथ होने वाली चर्चाओं के बारे में खुलासा किया। यूएस सेंट्रल कमांड (CENTCOM) कमांडर केनेथ मैकेंजी ने सैन्य विमानों के प्रकार और लॉन्चिंग पॉइंट्स का विवरण दिया, जिनका उपयोग तालिबान-नियंत्रित अफगानिस्तान में लक्ष्यों (आतंकियों) के खिलाफ हमले शुरू करने के लिए किया जा सकता है। बता दें कि अमेरिका के शीर्ष जनरलों ने अफगान से अमेरिकी सेना की वापसी के बाद पहली बार सीनेट के समक्ष गवाही दी।

हालांकि, तालिबान ने 20 साल तक अमेरिकी सैन्य दबाव को कैसे झेला, इसकी जांच की जरूरत पर जोर देते हुए जनरल ने कहा कि हमें आतंकियों को पनाह देने वाले पाकिस्तान की भूमिका की पूरी तरह से जांच करने की जरूरत है। बता दें कि 15 अगस्त को तालिबान ने पूरी तरह से अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया था।