Hindi News

indianarrative

US की इस मिसाइल से कांपेंगे चीन-रूस और उत्तर कोरिया! 10000 KM तक दूर बैठे दुश्मन झुलसाएगी

LGM-30 Minuteman

दुनिया में इस समय पावर को लेकर जबरदस्त जंग छिड़ी हुई है, जो जितना शक्तिशाली होगा वो उतना ही दूसरे देशों पर अपना अधिकार जमा पाएगा। दरअसल, परमाणु बम से लेकर आधुनिक हथियार और मिसाइलों के जरिए दूसरे मुल्कों को डराने की होड़ मची हुई है। हाल ही में अब अमेरिका (US) ने एक ऐसी मिसाइल का परीक्षण किया है, जिसकी जद में रूस समेत कई देश आते हैं। दरअसल, अमेरिका और रूस की हमेशा से तनाव जैसी स्थिति रही है और एक-दूसरे की आंखों में खटकते रहे हैं। दोनों ही परमाणु शक्ति से लैस देश हैं। रूस से छिड़ी जंग में अमेरिका यूक्रेन का खुलेआम समर्थन कर रहा है और हथियारों की सप्लाई कर रहा है।

अब आपको बता दें कि अमेरिका ने जिस मिसाइल का परीक्षण किया है उसका नाम मिनटमैन-3 (LGM-30 Minuteman) है। ये मिसाइल अपने दुश्मन को 10 हजार किलोमीटर तक मारने में सक्षम है। इसकी जद में ईरान, इराक, सीरिया, लीबिया, रूस, बेलारूस, उत्तर कोरिया और मेक्सिको आते हैं। इन सभी देशों से अमेरिका का सीधा टकराव रहा है उसने अपने दुश्मन देशों को ध्यान में रखते हुए इस मिसाइल को तैयार किया है।

वैसे अमेरिका ने अपनी इस मिसाइल का परीक्षण कुछ समय के लिए टाला था। इसकी वजह चीन और रूस के साथ बढ़ते तनाव था। इस परीक्षण के बाद एयर फोर्स ग्लोबल स्ट्राइक कमांड का कहना था कि यूएस न्यूक्लियर फोर्स की तैयारियों साफतौर से दिखाई दे रही हैं। इस न्यूक्लियर कैपिबल मिसाइल की स्पीड 24000 किलोमीटर प्रति घंटा है।जोकि सेना के लिए एक महत्वपूर्ण हथियार माना जा रहा है।

ये भी पढ़े: US की इस मिसाइल से चीन की नींद हराम, ताइवान जंग में ड्रैगन के युद्धपोतों को पलभर में कर देगी तबाह

सुपर पावर 300 से अधिक बार कर चुका है ऐसे परीक्षण

अमेरिका की वायुसेना ने बताया कि उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षणों और चीनी जासूसी गुब्बारे के मिलने की टेंशन के बीच परीक्षण हुआ। हालांकि उसने इस बात को भी साफ कर दिया की परीक्षण 300 से अधिक बार हो चुका है और ये मौजूदा विश्व में हो रही उथल-पुथल व जंग का परिणाम नहीं है। मिनटमैन-3 परमाणु हमला शुरू करने के लिए सबसे शक्तिशाली अमेरिकी मिसाइलों में से एक है। मिसाइल में एयरबोर्न लॉन्च कंट्रोल सिस्टम है. साथ ही साथ 170 किलो टन टीएनटी से लैस है।