अफगानिस्तान में इस वक्त अर्थव्यवस्था चरमराई हुई है, लोगों की बद से बदतर हाल होते जा रही है। इस बीच तिलाबन लगातार अमेरिका से कह रहा है कि वो उसे संपत्ति को अनफ्रीज करे। जिसे लेकर अब अमेरिका ने तालिबान को बड़ा झटका दिया है। तालिबान ने अमेरिका से अफगानिस्तान की जब्त संपत्ति जारी करने की मांग की थी जिसे यूएस ने खारिज कर दिया है। इसे लेकर तालिबान ने अमेरिकी कांग्रेस को एक पत्र लिखा था।
यह भी पढ़ें- फिर दुनिया के सामने 'चोर' साबित हुआ पाकिस्तान
युद्धग्रस्त देश के लिए अमेरिका के विशेष प्रतिनिधि थॉमस वेस्ट ने इस मसले पर कई ट्वीट किए हैं। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर अमेरिका अफगान संपत्ति में से 9 बिलियन डॉलर से अधिक को जारी नहीं करता, तो मानवीय संकट खड़ा हो सकता है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, अमेरिका ने तालिबान को कई वर्षों से स्पष्ट किया हुआ है कि अगर वह बातचीत के बजाय बलपूर्वक देश पर कब्जा करता है, तो अंतरराष्ट्रीय समुदाय से मिलने वाली गैर-मानवीय मदद भी रुक जाएगी। एक अन्य ट्वीट में थॉमस वेस्ट ने कहा कि अमेरिका, तालिबान शासन के साथ स्पष्ट कूटनीति जारी रखेगा। उन्होंने कहा कि उग्रवादियों को आतंकवाद से निपटने, एक समावेशी सरकार की स्थापना और अल्पसंख्यकों, महिलाओं और लड़कियों के अधिकारों का सम्मान करते हुए अंतरराष्ट्रीय मान्यता और समर्थन हासिल करना होगा। तभी उसे ये पैसा मिल पाएगा।
यह भी पढ़ें- Afghanistan में तालिबान चोरी-छुपे कर रहा ये काम
इसके आगे उन्होंने कहा कि, अमेरिका मानवीय सहायता के साथ अफगान लोगों का समर्थन करना जारी रखेगा। इसके लिए अमेरिका पहले ही इस साल 474 मिलियन डॉलर प्रदार कर चुका है। अगस्त में तालिबान के अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद ही अमेरिका ने अफगान सेंट्रल बैंक की 9 बिलियन डॉलर से अधिक की संपत्ति को जब्त कर लिया था। अब अमेरिकी कांग्रेस को लिखे पत्र में अफगान तालिबान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी ने कहा है कि अफगानिस्तान की संपत्ति को जब्त करने से किसी समस्या का हल नहीं हो सकता। अफगानिस्तान की संपत्ति को जारी करने और बैंकों से प्रतिबंध हटाने का आग्रह किया है।