Hindi News

indianarrative

Ukraine के चक्कर में अमेरिका-रूस के बीच बढ़ता जा रहा टकराव, Joe Biden बोलें- हमला किया तो चुकानी होगी भयानक कीमत

Joe Biden ने दी रूस को चेतावनी

यूक्रेन और रूस के बीच विवाद बढ़ते जा रहा है, रूस ने यूक्रेन की सीमा पर बड़ी संख्या में आर्मी तैनात कर रखा है। कहा जा रहा है कि रूस किसी भी वक्त यूक्रेन पर हमला कर सकता है। इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपित जो बाइडेन ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुति को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर यूक्रेन पर हमला किया तो रूस को इसकी भयानक कीमत चुकानी पड़ेगी और विनाशकारी आर्थिक परिणाम भुगतने होंगे।

यह भी पढ़ें- TTP को लेकर तालिबान ने पाकिस्तान को दिया करारा झटका

जो बाइडेन इससे पहले भी रूस को इसम मामले पर चेतावनी दे चुके हैं। हाल ही में सैटेलाइट तस्वीरों में देखा गया है कि रूस ने यूक्रेन से लगने वाली सीमा पर सौनिकों की तैनाती बढ़ा दी है। संवाददाताओं से बात करते हुए बाइडेन ने कहा है कि, रूसी हमले की स्थिति में यूक्रेन में अमेरिकी जमीनी लड़ाकू सैनिकों को भेजने की संभावना कभी मेज पर नहीं थी। हालांकि, अमेरिका और नैटो को पूर्वी यूरोप में सैनिकों को भेजने और फोर्स को बढ़ाने की जरूरत होगी, ताकि बचाव किया जा सके। उन्होंने कहा कि, मैंने राष्ट्रपति पुतिन को बिल्कुल स्पष्ट कर दिया है कि अगर वह यूक्रेन की ओर आगे बढ़ते हैं, तो उनकी अर्थव्यवस्था के लिए आर्थिक परिणाम विनाशकारी होने वाले हैं। उन्होंने कहा कि, यूक्रेन में घुसपैठ की स्थिति में दुनिया में रूस की स्थिति स्पष्ट रूप से बदल जाएगी।

यह भी पढ़ें- 'ग्वादर को हक दो' की गूंज से दहला ड्रैगन! Imran Khan सरकार और China के खिलाफ सड़कों पर उतरे हजारों लोग

बता दें कि, इससे पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा कि, अमेरिकी कूटनीतिक प्रयासों से रूस के साथ वार्ता के और अवसर मिलने की उम्मीद है, जिससे देश की सीमा के निकट रूसी बलों की बढ़ी मौजूदगी के कारण पैदा हुआ तनाव कम करने में मदद मिल सकेगी। अपने एक बयान में उन्होंने कहा कि, फ्रांस और जर्मनी की संलिप्तता वाले तथाकथित नॉरमैंडी प्रारूप के अलावा अमेरिका के प्रयासों से रूस के साथ वार्ता का एक और मंच मिल सकता है।