Russia Could Destroy Dam in Ukraine: यूक्रेन में परमाणु हमले से पहले एक बड़ा प्रलय आने वाला है। दुनिया को लग रहा था पुतिन ने परमाणु हमले की धमकी दी है तो वो जल्द ही यूक्रेन पर अटैक करने का ऑर्डर देंगे। लेकिन, उन्होंने तो इससे भी बड़ा प्रलय लाने का प्लान किया है। अगर ऐसा हुआ तो पूरा यूक्रेन जल समाधि (Russia Could Destroy Dam in Ukraine) में समा जाएगा। यूक्रेन में चारों ओर सिर्फ पानी ही नजर आएगा। ये बात खुद यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने अपने एक बयान में कहा है। उनका कहना है कि, रूस की ओर से उसके सबसे बड़े हाइड्रोइलेक्ट्रिक डैम पर हमले (Russia Could Destroy Dam in Ukraine) की तैयारी की जा रही है। जेलेंस्की का दावा है कि ‘फॉल्स फ्लैग’ ऑपरेशन के तहत रूस यह अटैक कर सकता है। यदि यह डैम टूट जाता है तो यूक्रेन के 80 कस्बे, गांव और शहर डूब सकते हैं। सबसे बड़ा खतरा खेरसन शहर को होगा, जो रणनीतिक रूप से बेहद महत्वपूर्ण है। उनका कहना है कि काखोवका डैम पर अटैक कर रूस की कोशिश जल प्रलय लाने की है। इससे यूक्रेन में बड़ा मानवीय संकट खड़ा हो जाएगा और बड़ी प्राकृतिक आपदा आ जाएगी।
यह भी पढ़ें- मातम में बदली Zelensky की खुशी, रूस के नए अटैक से चारों ओर सिर्फ तबाही
रूस के अगले कदम से खौफ में जेलेंस्की
जेलेंस्की की यूरोपीय नेताओं से कहा कि, रूसी सेनाओं ने इस डैम को हमले के लिए चुना है। जेलेंस्की ने कहा कि यदि इस डैम पर कोई खतरा होता है तो आसपास के इलाके बाढ़ में डूब सकते हैं। इससे लाखों लोग खतरे में आ जाएंगे। इसके अलावा दक्षिणी इलाकों के लिए वाटर सप्लाई कट जाएगी। यही नहीं जापोरिझझिया न्यूक्लियर पावर प्लांट का कूलिंग सिस्टम भी इससे प्रभावित हो सकता है। इसके अलावा रूस की ओर से उत्तर क्रीमियाई नहर को भी तबाह किया जा सकता है। इस पर 2014 से ही रूस ने कब्जा जमा रखा है। जेलेंस्की ने आशंका जताई है कि इसे भी तबाह करके रूस आपदा की स्थिति पैदा कर सकता है। हालांकि, जेलेंस्की की बातों पर विश्वास नहीं किया जा सकता है। पश्चिमी देशों के साथ मिलकर वो दुनिया के सामने जमकर झूठ बोलते आये हैं।
यह भी पढ़ें- रूस ने British Spy Plane के करीब से दागी मिसाइल- NATO में मच गई खलबली
यूक्रेन में आने वाली है बिजली संकट
जेलेंस्की के सलाहकार मिखाइलो पोडोल्याक ने कहा कि रूस की कोशिश है कि इन इलाकों में आगे बढ़ रही यूक्रेनी सेना को रोका जाए। दरअसल यूक्रेन पहले ही गहरे संकट से जूझ रहा है। देश के कई शहरों में बिजली की सप्लाई प्रभावित हुई है। इसकी वजह यह है कि बीते दिनों में रूस की ओर से इलेक्ट्रिक पावर स्टेशनों पर हमले किए गए हैं। इससे बिजली की सप्लाई तक प्रभावित हुई है। क्रीमिया पुल पर जब से यूक्रेन ने अटैक किया है उसके ही बाद से उसे तबाही देखना पड़ रहा है। मीडिया रिपोर्टों की माने तो, रूसी मिसाइल और ड्रोन हमलों से यूक्रेन के 30 फीसदी के करीब पावर स्टेशन तबाह हो गए हैं। कीव के कई इलाकों में लगातार ब्लैकआउट की स्थिति बनी हुई है।
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…