Hindi News

indianarrative

Taliban के हाथ से फिसल रहा अफगानिस्तान! IS ने दी खुली धमकी- जहां दिखे वहीं मार देंगे

तालिबान से नहीं संभल पा रहा अफगानिस्तान!

तालिबान ने अफगानिस्तान में कब्जा तो कर लिया है लेकिन ऐसा लगता है कि तालिबान के बस की बात नहीं है क्योंकि, अफगानिस्तान की अर्थव्यवस्था चर्मचाई हुई है, भुखमरी बढ़ती जा रही है। इसके साथ ही आतंकी हमले भी तेज हो गए हैं। ऐसे में अब तालिबान खुद की सुरक्षा नहीं कर पा रही तो आम जनता की कैसे कर पाएगी। इधर खूंखार आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने तालिबान को खुलि धमकी दी है कि वो बगदाद से लेकर खुरासान तक जहां भी शिया मुस्लिमों दिखेंगे उन्हें जान से मार देगा।

यह भी पढ़ें- दोस्ती के बाद अब दुनिया देखेगी दुश्मनी! Imran Khan ने दिया ड्रैगन को करारा झटका- चीनी कंपनी को किया ब्लैकलिस्ट

अफगानिस्तान में रहने वाले शिया मुस्लिमों को आईएस ने चेतावनी दी है कि वे जहां भी रहेंगे, उन्हें आतंकी हमलों का निशाना बनाया जायगा। दो दिन पहले ही इस्लामिक स्टेट ने देश कंधार प्रांत में जुमे की नमाज के दौरान एक शिया मस्जिद में आत्मघाती हमला किया जिसमें 60 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई और 80 से ज्यादा लोग घायल हो गए। तालिबान के कब्जे के बाद से इस्लामिक स्टेट लगातार अलग-अलग जगहों पर हमला कर रहा है।

रविवार को प्रकाशित हुए खामा प्रेस न्यूज एजेंसी की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस्लामिक स्टेट ने एक बयान में धमकी दी कि शिया मुसलमान खतरे का सामना करेंगे और उन्हें हर जगह निशाना बनाया जाएगा। इसके आगे आतंकी संगठन ने कहा है कि, बगदाद से खुरासान तक, शिया मुसलमानों को हर जगह निशाना बनाया जाएगा। इसके आगे रिपोर्ट में बताया गया है कि, आईएस शिया मुसलमानों को उनके घरों और केंद्रों में निशाना बनाएगा। इस्लामिक स्टेट खुरासान (IS-K) अफगानिस्तान में तालिबान शासित सरकार के लिए सबसे बड़ा खतरा बना हुआ है।

यह भी पढ़ें- चलती ट्रेन में रेप- चीखती और चिल्लाती रही महिला लेकिन अनजान बने रहे पैसेंजर्स

तालिबाल के अफगानिस्तान में कब्जा के बाद से लगातार आई-के हमलावार हो गया है। पिछले एक हफ्ते में अफगानिस्तान में शिया मस्जिद में दूसरी बार बम हमला हुआ। इससे पहले आठ अक्टूबर को कूंदुज में सैयद अबाद मस्जिद में धमाका हुआ था, जिसमें 100 से अधिक लोग मारे गए और कई घायल हुए थे। इस हमले की जिम्मेदारी भी IS-K ने ली।