Hindi News

indianarrative

दोस्ती के बाद अब दुनिया देखेगी दुश्मनी! Imran Khan ने दिया ड्रैगन को करारा झटका- चीनी कंपनी को किया ब्लैकलिस्ट

पाकिस्तान ने चीनी कंपनी को किया ब्लैकलिस्ट

पाकिस्तान और चीन की दोस्ती किसी से छुपी नहीं है, लेकिन यह भी सबको पता है कि जिस चीन के दम पर पाकिस्तान इतना बड़बोला होते जा रहा है वह चीन सिर्फ उसका इस्तेमाल कर रहा है। पाकिस्तान में चीन अपने कई प्रोजेक्ट पर तेजी से काम कर रहा है और आने वाले समय में चीन बैठे-बैठे पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था से लेकर हर एक चीज अपनी मुट्ठी में कर लेगा। लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि दोनों की दोस्ती धीरे-धीरे दुश्मनी में बदलती जा रही है क्योंकि, पाकिस्तान ने चीन के एक कंपनी को ब्लैकलिस्ट कर दिया है।

यह भी पढ़ें- Pakistan-China की दोस्ती में दरार शुरू- पाकिस्तानी Army को ड्रैगन ने हथियार के बदले थमाया ये…

सरकारी परियोजना में बोली के दौरान फर्जी दस्तावेज जमा करने के आरोप में पाकिस्तान ने चीनी कंपनी को ब्लैकलिस्ट तो किया ही है साथ ही, इस चीनी कंपनी को एक महीने के लिए किसी भी सरकारी टेंडर में भार लेने से रोक दिया है। मीडिया में आ रही खबरों की माने तो इस कंपनी का नाम उजागर नहीं किया गया है, लेकिन यह कहा गया है कि पाकिस्तान की नेशनल ट्रांसमिशन एंड डिस्पैच कंपनी की एक परियोजना की बोली के दौरान जाली दस्तावेज जमा करने के लिए इस फर्म को ब्लैकलिस्ट कर दिया गया है।

NTDC महाप्रबंधक कार्यालय से दो दिन पहले जारी एक पत्र के मुताबिक, (चीनी फर्म को) ब्लैकलिस्ट में डाला गया है और फर्जी दस्तावेज जमा करने के चलते NTDC के टेंडर या बोली प्रक्रिया में भाग लेने से तत्काल प्रभाव से एक महीने के लिए रोक दिया या है। NTDC ने कहा कि आदेश का प्रभाव मौजूदा अनुबंधों पर नहीं होगा। पाकिस्तान में बहुत सी चीनी कंपनियां काम कर रही हैं जो बुनियादी ढांचे और बिजली परियोजनाओं का निर्माण कर रही हैं। इस चीनी कंपनी को ऐसे समय पर ब्लैकलिस्ट किया गया है, जब पाकिस्तान-चीन के बीच गहरी दोस्ती देखने को मिल रही है।

यह भी पढ़ें- भारी पड़ रही चीन से पाकिस्तान की यारी- ड्रैगन मांग रहा इमरान सरकार से मौत का मुआवजा, वरना

बता दें कि, इस वक्त चीन पाकिस्तान में तेजी से अपने कई प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है। पाकिस्तान में मौजूद चीनी कंपनियां देश में बांध और सड़क बनाने का काम कर रही हैं। इसके अलावा, चीनी कंपनियां बंदरगाहों पर निर्माण कार्य करने में भी जुटी हुई हैं।