अफगानिस्तान में तालिबान ने कब्जा तो कर लिया है और अपनी अंतरीम सरकार भी बना ली है लेकिन आगे की राह इतनी आसान नहीं है जितनी तालिबान ने सस्ता हासिल करते वक्त सोचा था। अफगान में भुखमरी और बेरोजगारी तो आ ही गई है लेकिन अब तालिबानियों के खिलाफ जंग भी छिड़ गई है। अभी बीते दिनों तालिबानियों के ऊपर आतंकी संगठन आईएसआई द्वारा हमला किया गया था जिसमें दोनों ओर से भारी मात्रा में मारे गए थे और आज काबुल के एक मस्जिद के गेट पर भीषण बम धमाका हुआ है। इसके साथ ही ताबड़तोड़ गोलीबारी भी हुई है। इस हमले में कई नागरिकों की मौत हो गई है।
यह भी पढ़ें- इमरान खान के तालिबानियों से यारी की सजा भुगत रहा पाकिस्तान
काबुल में यह धमाका रविवार को हुआ। बम धमाके की जानकारी जानकारी तालिबान के प्रवक्ता ने दी है। अभी तक हमले की जिम्मेदारी किसी भी संगठन ने नहीं ली है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि ये हमला आईएसआईएस-के (ISIS-K Attacks) यानी इस्लामिक स्टेट-खुरासान ने किया है। ये वैश्विक आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट की अफगानिस्तान शाखा है। आईएसआईएस को तालिबान का कट्टर दुश्मन माना जाता है। जो लगातार तालिबान के खिलाफ हमले कर रहा है।
यह भी पढ़ें- तालिबानियों को कौन उतार रहा मौत के घाट?
मीडिया में आ रखी खबरों की माने तो तालिबान के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक मस्जिद के बाहर बम धमाका हुआ है, जिसमें बड़ी संख्या में नागरिक मारे गए हैं। प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने ट्वीट करते हुए कहा कि बम धमाका काबुल की ईदगाह मस्जिद के एंट्रेंस गेट पर हुआ है। हालांकि हमले में कितने लोग मारे गए हैं, इस बारे में तालिबान की सरकार ने अभी तक कुछ नहीं बताया है। वहीं, मीडिया में यह खबर है कि इस धमाके के बाद भारी मात्रा में गोलीबारी भी हुई है।