Hindi News

indianarrative

तालिबान से Imran Khan की दोस्ती की सजा पाकिस्तान को क्यों? आतंकी हमले में 5 सुरक्षाकर्मियों की मौत

फिर आतंकी हमले से दहला पाकिस्तान

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान लगातार अफगानिस्तान में तालिबानियों का समर्थन कर रहे हैं, लेकिन इसी तालिबान के अफगान में वापस आने से पाकिस्तान में कई गुना आतंकी हमला बढ़ गया है। पाकिस्तान के अलग अलग जगहों पर लगातार आतंकी हमले कर रहे हैं। अब एक बार फिर से आतंकी हमले में पाकिस्तान के 5 सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई है।

Also Read: Imran Khan का तालिबानियों की मदद करना भारी पड़ा

ये आतंकी हमला पाकिस्तान के उत्तर पश्चिमी प्रांत खैबर पख्तूनख्वा के उत्तरी वजीरिस्तान में हुआ। आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों के वाहन को निशाना बनाते हुए हमला कि, जिसमें पांच सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई। पाक सेना के पीआर विभाग ने शनिवार रात एक बयान में कहा, मारे गए लोगों में 4 अर्धसैनिक बल फ्रंटियर कॉर्प्स और एक लेवीज के सदस्य गाड़ी में थे। ये वही इलाका है जहां पर तहरीक-ए-तालिबान (TTP) आंतकी सक्रिय हैं। और ये बदले की भावना मानी जा रही है, दो दिन पहले ही पाकिस्तानी सेना ने टीटीपी के एक कमांडर को मार गिराया था।

सेना के पीआर विभाग ने कहा कि क्षेत्र से आतंकवादियों को खत्म करने के लिए सुरक्षा बलों का अभियान जारी है। आपको बता दें कि पाकिस्तान में हाल में खैबर पख्तूनख्वा और दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत में सुरक्षा बलों पर आतंकवादी हमलों में वृद्धि हुई है। आतंकी हमले के बाद पाकिस्‍तानी सुरक्षाकर्मी अ‍ब इलाके में तलाशी अभियान चला रहे हैं।

Also Read: Imran Khan का तालिबानियों की मदद करना भारी पड़ा

बता दें कि, पाकिस्तान सरकार इन दिनों टीटीपी से सुलह को लेकर बातचीत कर रही है। हाल ही में इमारन खान ने तुर्की के टीवी चैनल को दिए अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि, वो तालिबान के माध्यम से टीटीपी से सुलह को लेकर बातचीत कर रहे हैं। इमरान खान उसी टीटीपी आंतकियों से बातचीत कर रहे हैं जिनके हाथ हजारों पाकिस्तानियों के खून से सने हुए हैं। पाक प्रधानमंत्री के इस कदम पर विपक्षी पार्टियां जमकर हंगामा कर रही हैं।