Twitter Blue Tick: एलन मस्क ने जब से ट्विटर को खरीदा है उसके बाद से ही पूरी दुनिया में जमकर उनकी चर्चा हो रही है। ट्विटर खरीदते ही सबसे पहले उन्होंने छंटनी का काम किया। भारत में एलन मस्क ने कंपनी के पूरे स्टाफ को ही हटा दिया है। करीब 250 लोगों को नौकरी (Twitter Lays Off Employees) से बाहर किया गया है। मस्क ने पूरी कंपनी के 50 फीसदी लोगों को हटा दिया है। जिसके चलते 7,500 लोगों की नौकरी चली गई है। वहीं, ट्विटर ने पेड ब्लू टिक (Twitter Blue Tick) की शुरुआत कर दी। इसको लेकर शनिवार देर रात आईओएस प्लेटफॉर्म पर नोटिफिकेशन भेजे गए हैं। इसके मुताबिक ट्विटर यूजर्स हर महीने 8 डॉलर चुकाकर इसकी प्रीमियम सब्सक्रिप्शन सर्विसेज ले सकेंगे। ट्विटर का मालिक बनने के साथ ही एलन मस्क ने पेड ब्लू टिक (Twitter Blue Tick) पर जोर देना शुरू कर दिया था। फिलहाल यह सेवा कुछ चुनिंदा देशों में ही शुरू की गई है। भारत में अभी इसकी शुरुआत नहीं हुई है।
यह भी पढ़ें- Twitter: इंडिया से दुश्मनी निकाल रहे Elon Musk! पूरा स्टाफ साफ
पेड ब्लू टिक के बाद मिलने वाले लाभ
इस पेड ब्लू टिक सर्विस के तहत यूजर्स को ब्लू टिक मिलेगा। इसके अलावा उन्हें नॉन पेइंग ट्विटर यूजर्स की तुलना में कम विज्ञापन दिखेंगे। वहीं, पेड सेवा का लाभ उठाने वाले यूजर्स लंबे वीडियो पोस्ट कर सकेंगे। हालांकि यह कितना लंबा होगा, इस बारे में पूरी जानकारी नहीं मिल सकी है। इसके अलावा यह क्वॉलिटी कंटेंट को प्रमुखता पर रखेगा। साथ ही रिप्लाई, मेंशस व सर्च में भी सब्सक्राइबर्स की विजिबिलिटी को बूस्ट करेगा। ट्विटर का दावा है कि यह स्कैम, स्पैम और बॉट्स को कम करने में मददगार होगा।
यह भी पढ़ें- England की गद्दी पर बैठते ही Rishi Sunak का चला चाबुक, चीन के कई इंस्टीट्यूट पर ताला
सिर्इ इन देशों में है उपलब्ध
फिलहाल इस सेवा को आईओएस प्लेटफॉर्म पर शुरू किया गया है। इसे अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और ब्रिटेन में लागू किया गया है। एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर यह पेड सर्विस कब तक शुरू होगी और भारत समेत अन्य एशियाई देशों में कब लागू होगा, इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।