Hindi News

indianarrative

किसान की रंग लाई मेहनत, खेत में पैदा किया 10 क्विंटल का कद्दू और बना डाला World Record

courtesy google

कहते हैं अगर कोई काम लगन के साथ किया जाए, तो मेहनत रंग लाती हैं। आपकी मेहनत एक नया रिकॉर्ड भी कायम कर सकती हैं। ऐसा ही मामला अमेरिका में देखने को मिला, जहां दो किसानों ने मिलकर अपनी मेहनत से वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम कर दिया। इन किसानों का नाम हैं, टॉड और डोना स्किनर… दोनों ने अपने खेत में 981 किलोग्राम का हरा कद्दू उपजाकर रिकॉर्ड बना डाला है। ओहायो के इन किसानों की जोड़ी अब विश्वभर में मशहूर हो रही हैं। पिछले 30 साल से अपने खेत में कद्दू उगा रही है।

यह भी पढ़ें- T20 World Cup: भारत और पाकिस्तान के बीच रद्द हो सकता हैं मैच! आतंकी गतिविधियों के कारण हो रहा Boycott

बताया जा रहा हैं कि दोनों किसान हर बार यही कोशिश में करते हैं कि आकार के लिहाज से बड़ा से बड़ा कद्दू उनके खेत में पैदा हो। आखिरकार उनके ये कोशिश रंग लाई और उन्होंने 2164 पाउंड यानी करीब 1000 किलोग्राम के हरे कद्दू को उगाने में सफलता प्राप्त कर ली। इसके बाद डबलिन में चल रही सब्जी प्रतियोगिता में जब उन्होंने हिस्सा लेकर कद्दू प्रदर्शित किया, तो वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया। देखने में ही हरा कद्दू ओकलैंड नर्सरी नेशनल पंपकिन वेट ऑफ में काफी प्रभावशाली लग रहा था। जब इस कद्दू को तराजू में तौला गया, तो इसका वजन 2164 पाउंड यानी 981 किलोग्राम निकला।

यह भी पढ़ें- अब चांद पर भी होगा Wi-Fi कनेक्शन, स्पेस में मिलेगा भरपूर इंटरनेट, NASA ने तैयार किया मेगा-प्लान

इसका वजन देखकर वहां मौजूद सभी लोग दंग रह गए। 10 क्विंटल का कद्दू इससे पहले किसी ने नहीं देखा था। किसान डोना स्किनर ने एक इंटरव्यू में बताया कि हमें इस बात का मोटा-मोटा अंदाजा था कि इसका वजन अच्छा-खासा होगा, लेकिन इतना ज्यादा होगा, इस बात का अंदाज़ा नहीं था। ऑकलैंड नर्सरी की ओर से भी इस बात की पुष्टि की गई है कि डोना और टॉड ने दुनिया का सबसे बड़ा हरा कद्दू उगाने में सफलता प्राप्त की है। इसके साथ ही इस श्रेणी के वे रिकॉर्डधारी किसान बन गए हैं। उनके नाम अब एक विश्व रिकॉर्ड हो चुका है। इससे पहले भी ओहियो में ही एक किसान ने सबसे ज्यादा वजन वाला कद्दू पैदा कर विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया था।