Hindi News

indianarrative

T20 World Cup: अब नहीं होगा भारत और पाकिस्तान का मैच! आतंकी गतिविधियों के कारण हो रहा Boycott

courtesy google

टी-20 वर्ल्ड कप-2021 में 24 अक्टूबर को होने वाले भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबले का इंतजार बेसब्री के साथ किया जा रहा हैं। इस इंतजार के बीच केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मैच को रद्द कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान आतंकी गतिविधियों में शामिल रहता है, इसलिए भारत का पाकिस्तान के साथ मैच खेलना जायज नहीं हैं। इस मैच पर एक बार फिर विचार करने की जरूरत है। इस मैच पर रद्द करने या मैच को जारी रखने का फैसला इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल के हाथ में है।

यह भी पढ़ें- जानें क्यों,  #SunoKohli और #Anushka ट्विटर पर कर रहा ट्रेंड 

अगर भारत इस मैच से खुद को अलग कर लेता हैं,  इसके लिए आईसीसी भारत पर जुर्माना लगा सकता है। अगर ऐसा नहीं भी होगा तो उसे वॉकओवर देना पड़ेगा और बिना खेले 2 पॉइंट्स पाकिस्तान को मिल जाएंगे। जिससे सेमीफाइनल का रास्ता साफ हो जाएगा। इस बारे में महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का कहना हैं कि 2 अंक गिफ्ट में मिलने से पाकिस्तान की मदद ही होगी, जो मैं नहीं चाहूंगा। आपको बता दें कि भारत ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप-2021 के दौरान पाकिस्तान से सीरीज खेलने से इनकार कर दिया था। इस पर पाकिस्तान ने आईसीसी से कई बार शिकायत भी की, लेकिन बीसीसीआई प्रमुख सौरभ गांगुली अपनी बात पर अड़े रहे।

यह भी पढ़ें- अब चांद पर भी होगा Wi-Fi कनेक्शन, स्पेस में मिलेगा भरपूर इंटरनेट, NASA ने तैयार किया मेगा-प्लान

यही नहीं, भारत ने पहले ही साफ कर दिया है कि अगर कोई टूर्नामेंट पाकिस्तान में हुआ तो भारत वहां मैच नहीं खेलेगा। बीसीसीआई ने दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल में भी उसके खिलाड़ियों के खेलने पर बैन लगा रखा है। भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी मुकाबला वनडे वर्ल्ड कप-2019 में खेला गया था, जो इंग्लैंड में हुआ था। देखा जाए तो भारत ने खेल में भी पाकिस्तान से हर संभव दूरी बना रखी है।

यह भी पढ़ें- अंतरिक्ष में लाइट्स, कैमरा और एक्शन… इस रुसी टीम ने स्पेस पर फिल्म की शूटिंग को पूरा कर दिया बड़े स्टार्स को 'चैलेंज' 


भारत का पूरा शेड्यूल

भारतीय टीम टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ 24 अक्टूबर को दुबई में होने वाले मुकाबले के साथ करेगी। भारत का अगला मुकाबला 31 अक्टूबर को दुबई में न्यूजीलैंड से होगा, उसके बाद टीम को तीन नवंबर को अबू धाबी में अफगानिस्तान के खिलाफ खेलना है। भारत सुपर 12 मैच के बचे हुए दो मैचों को ग्रुप बी के विजेता दुबई में पांच नवंबर और ग्रुप ए से दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम दुबई में आठ नवंबर के खिलाफ खेलेगा।