अंतर्राष्ट्रीय

जिनपिंग के क्या है नए इरादे? भारतीय सीमा पर तैनात चीनी सेना को बनाएं खौफनाक,बढ़ेगा तनाव

भारतीय सीमा के पास तैनात चीनी वायु सैनिकों की समीक्षा करने पहुंचे राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) ने एयरफोर्स को तेजी से आधुनिक बनाने का आह्वान किया है। पीएलए के इसी पश्चिमी थिएटर कमांड के पास भारत, मध्‍य एशिया और अफगानिस्‍तान की जिम्‍मेदारी है। इस समीक्षा के बाद शी जिनपिंग ने सशस्‍त्र बलों को तेजी से आधुनिक बनाने की जरूरत पर बल दिया। शी जिनपिंग सेंट्रल मिल‍िट्री कमिशन के चेयरमैन हैं जो चीन की तीनों ही सेनाओं की सर्वोच्‍च संस्‍था है। शी जिनपिंग ने 1 अगस्‍त को चीन के सेना दिवस से ठीक पहले पश्चिमी थिएटर कमांड की यह समीक्षा की है। चीनी राष्‍ट्रपति के इस निर्देश से भारत के साथ और तनाव बढ़ सकता है। अभी दोनों देशों के 50-50 हजार सैनिक एलएसी पर तैनात हैं।

जिनपिंग (Xi Jinping) ने सभी वायु सैनिकों और अधिकारियों को बधाई दी है, उन्‍होंने कहा कि पार्टी और उसके लोगों ने जो जिम्‍मेदारी दी है, उसके प्रति प्रतिबद्ध रहना जरूरी है। चीन के राष्‍ट्रपति ने पश्चिमी थिएटर कमांड से जोर देकर कहा कि सैन्‍य तैयारियों को बढ़ाया जाए और एयर डिफेंस को नियमित तौर पर करके सैन्‍य तैयारी को बढ़ाया जाए। साथ ही हवाई सुरक्षा को सुनिश्चित किया जाए। शी ने कहा कि लड़ाकू सेना के अंदर तेजी से नए हथियार और सैनिकों को शामिल किया जाए।

ये भी पढ़े: China की BRI योजना बनी इस देश के लिए क़र्ज़ का फंदा, ड्रैगन ने लगाया तगड़ा चूना!

चीनी सैनिक वास्‍तविक युद्ध की लें ट्रेनिंग

चीनी राष्‍ट्रपति ने कहा कि नए हथियारों और सैनिकों को वर्तमान युद्धक सिस्‍टम में एकीकृत किया जाए। शी जिनपिंग ने वास्‍तविक युद्धक स्थितियों के तहत लगातार ट्रेनिंग देने का भी आह्वान किया। उन्‍होंने कहा कि कम्‍युनिस्‍ट पार्टी को सशस्‍त्र बलों के ऊपर वैचारिक, राजनीतिक और संगठन के मामलों में नेतृत्‍व को बनाए रखा जाए। जिनपिंग ने पार्टी के व्‍यवहार को सुधारने और पार्टी के अनुशासन को कड़ाई से लागू करने के लिए कठोर कदम उठाने के निर्देश दिए। इस समीक्षा के दौरान वरिष्‍ठ सैन्‍य अधिकारी भी मौजूद थे।

बता दें कि चीन ने भारत से लगती वास्‍तविक नियंत्रण रेखा पर मिसाइलों से लेकर घातक फाइटर जेट तक की तैनाती की है। गलवान हिंसा के बाद चीन बड़े पैमाने पर अपने एयरफोर्स बेस को आधुनिक बनाने में जुट गया है। चीन ने लद्दाख से लेकर अरुणाचल प्रदेश तक कई नए रेडॉर लगाए हैं। चीन ने अपने घातक फाइटर जेट, बॉम्‍बर और हमलावर ड्रोन को भारतीय सीमा के पास तैनात किया है। इसके अलावा नए पुल और रोड बनाई जा रही है। चीन की कोशिश तेजी से अपनी सेना को भारतीय सीमा के पास तैनात करना है।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago