रूस (Russia) और यूक्रेन के बीच युद्ध जारी है। जहां रूस पीछे हटने को तैयार नहीं है। वहीं रूस के जिद के बाद यूक्रेन भी हार मानने को तैयार नहीं है। जिसके चलते पिछले करीब एक साल से जारी दोनों देशों के बीच जारी युद्ध रुक्ने का नाम नहीं ले रहा है। दोनों देशों के बीच जारी युद्ध को लेकर ही खबर रूस (Russia) ने दावा किया है कि उसके (Russia) वायु रक्षा बलों ने यूक्रेन की सेना द्वारा दागी गई ब्रिटेन निर्मित स्टॉर्म शैडो क्रूज मिसाइल को मार गिराया है।बता दें कि स्टॉर्म शैडो एक एंग्लो-फ्रेंच लो-ऑब्जर्वेबल, लॉन्ग-रेंज, एयर-लॉन्च क्रूज मिसाइल है। इस मिसाइल को 1994 में मट्रा और ब्रिटिश एयरोस्पेस ने डेवलप किया था। इसे 2001 से MBDA नाम की मिसाइलों की यूरोपियन मल्टीनेशनल डेवलपर और मैन्युफैक्चरर कंपनी बना रही है।
BREAKING: Russia says its air defenses shot down a UK-made Storm Shadow cruise missile fired by Ukraine’s military
— The Spectator Index (@spectatorindex) May 15, 2023
बखमुत में, यूक्रेन में युद्ध का सबसे लंबा और भयंकर युद्ध जारी है, और दोनों पक्षों के हताहतों की संख्या हजारों में पहुंच रही है। क्षेत्र में तैनात चिकित्सा स्वयंसेवकों ने तत्काल उपचार के लिए घायल सैनिकों को निकालना शुरू कर दिया है, परिवर्तित बसों को अस्थायी एंबुलेंस में बदल दिया है।जबकि रूस (Russia) अधिकांश शहर पर नियंत्रण रखता है, यूक्रेन कथित तौर पर कुछ पदों पर पुनः दावा कर रहा है।
यह भी पढ़ें: Russia-Ukraine War में अब बरपेगा कहर, ब्रिटेन ने जेलेंस्की को दिया विनाशकारी “Storm Shadow” मिसाइल