Hindi News

indianarrative

गुजरात में आज से नई BJP सरकार, बनाए गए 24 नए मंत्री, मिशन 2022 की तैयारी

गुजरात में आज से नई BJP सरकार

गुजरात के नए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल गुरुवार को अपनी पूरी नई टीम बना ली। शपथ ग्रहण समारोह में 24 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई। नए मंत्रिमंडल में सभी नए चेहरों को मौका मिला है। इनमें राघव पटेल, जीतू वाघानी, पूर्णेश मोदी, नरेश भाई पटेल, अर्जुन सिंह चव्हाण, ऋषिकेश पटेल, कनुभाई देसाई, किरीट सिंह राणा, प्रदीप सिंह परमार, मनीषा वकील, हर्ष सांघवी, बृजेश मेरजा, जगदीश भाई पांचाल, जीतू भाई चौधरी का नाम शामिल है। 24 मंत्रियों को शपथ दिलाई जा रही है। इनमें 9 कैबिनेट और 15 राज्यमंत्री हैं।

इन मंत्रियों ने ली शपथ

कैबिनेट मंत्री: राजेंद्र त्रिवेदी, जीतू वाघानी, राघव पटेल, पूर्णेश मोदी, नरेश भाई पटेल, प्रदीप सिंह परमार, अर्जुन सिंह चव्हाण, ऋषिकेश पटेल, कनुभाई देसाई, किरीट सिंह राणा।

राज्य मंत्री:

हर्ष सांघवी, बृजेश मेरजा, मनीषा वकील, जगदीश भाई पांचाल, जीतू भाई चौधरी, निमिषा सुतार, मुकेश पटेल, अरविंद रैयाणी, कुबेर डिंडोर, कीर्ति सिंह वाघेला, गजेंद्र सिंह परमार, देवा भाई मालम, राघवजी मकवाना, विनोद भाई मोराडिया।