Unique Friendship: आमतौर पर विद्यार्थी स्कूल रिक्शा, वैन या फिर साइकिल पर सवार होकर आते हैं। लेकिन एक बच्चा ऐसा भी है जो हर दिन घोड़े पर सवार होकर स्कूल आता जाता है। जी हां, सूरत जिले के बारडोली तालुका के एक प्राथमिक विद्यालय का छात्र घोड़े पर पर आता है। छात्र का नाम कुश महेशभाई राठौड़ है। यह छात्र अभी 8वीं कक्षा में पढ़ रहा है और उसकी उम्र 13 साल है, जबकि छात्र का परिवार खेती-मजदूरी करता है। वहीं, छात्र जिस घोड़े पर सवार होकर स्कूल जाता है, उसकी उम्र लगभग पांच वर्ष है।
यह मामला सूरत जिले का बारडोली तालुका के एक छोटे से गांव खरवासा का है। यहां पढ़ने वाला छात्र कुश महेशभाई राठौड़ घोड़े पर सवार होकर स्कूल में पढ़ने के लिए जाता है। फिलहाल जब स्कूल में शैक्षणिक कार्य चल रहा है, तो कुश नियमित रूप से अपने घर से घोड़े पर सवार होकर स्कूल आता है। कक्षा में जाने से पहले घोड़ी को स्कूल के बाहर बांध देता है और उसके लिए चारा भी डालता है। खासकर कार व अन्य वाहनों से आने वाले शिक्षक भी बच्चे का घोड़े के प्रति प्रेम देखकर अभिभूत हैं।
ये भी पढ़े: Viral Video: जब शेर और बाघ में हुई भयानक लड़ाई,खून के प्यासे होकर किया हमला
बता दें कि कुश राठौड़ पिछले चार वर्षों से घोड़े पर सवार होकर स्कूल आ रहा है। फुरसत के समय स्कूल के अन्य छात्र भी घोड़े को चारा खिलाने और उसके साथ खेलने पहुंच जाते हैं। छात्र के परिवार के मुताबिक, एक बार कुश खेत पर काम करने जा रहा था, तभी उसे एक घोड़ी का बच्चा मिला। इस घोड़ी के बच्चे को उसने ही पाला-पोसा और बड़ा किया। बाद में उसे इतना लगाव हो गया कि वह जहां भी जाता उसे अपने साथ ले जाता है।