कोरोना महामारी ने एक बार फिर से पूरी दुनिया में कोहराम मचाना शुरू कर दिया है। कई देशों में इस वक्त नया वेरिएंट ओमीक्रॉन तेजी से फैल रहा है। फ्रांस, ब्रिटेन, अमेरिका के तो हालत यह हैं कि यहां पर 1 लाख 80 हजार से भी एक दिन में ज्यादे मामले सामने आ रहे हैं। साथ ही मरीजों के मौत का भी आंकड़ा लगातार बढ़ते जा रहा है। अब विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने पूरी दूनिया को एक बड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि, अगर ओमीक्रॉन को रोका नहीं गया तो यह कई और खतरनाक वेरएंट को जन्म दे सकता है।
यह भी पढ़ें- Omicron के बाद मिला कोरोना का नया वेरिएंट IHU, वैज्ञानिकों ने कहा खतरनाक के साथ तेजी से फैला सकता है संक्रमण
डब्ल्यूएचओ ने कहा कि ओमिक्रॉन दुनियाभर में आग की तरह फैल चुका है, हालांकि इससे पहले ओमिक्रॉन को कम गंभीर माना जा रहा था और यह भी कहा जा रहा था कि इस नए वैरिएंट से जीवन सामान्य की ओर बढ़ रहा है। लेकिन डब्ल्यूएचओ के वरिष्ठ आपात अधिकारी कैथरीन स्मॉलवुड ने चेतावनी दी कि अगर सावधानी नहीं बरती गई तो संक्रमण की बढ़ती दर दुनिया में विपरीत प्रभाव डाल सकती है।
WHO के वरिष्ठ आपात अधिकारी कैथरीन स्मॉलवुड ने एएफपी को दिए अपने एक इंटरव्यू में कहा है कि, जिस रफ्तार से ओमीक्रॉन बढ़ रहा है, उतना ही यह प्रसारित हो रहा है। इसलिए हम इस बात की संभावना भी बहुत ज्यादा है कि यह कोरोना के एक नए और बेहद खतरनाक वेरिएंट को जन्म भी दे सकता है। हालांकि, अब तक ये सामने आया है कि डेल्टा वेरिएंट के मुकाबले ओमीक्रॉन मरीज की मौत का कारण कम बन रहा है लेकिन कौन कह सकता है कि अगला वेरिएंट क्या करें?
उन्होंने कहा कि, महामारी की शुरुआत के बाद से यूरोप में अब तक 100 मिलियन (10 करोड़) से अधिक कोविड-19 के मामले दर्ज हो चुके हैं और डराने वाली बात ये है कि 2021 के अंतिम सप्ताह में ही 5 मिलियन (50 लाख) से अधिक नए मामले दर्ज हुए। उन्होंने कहा हम एक बहुत ही खतरनाक चरण में हैं, हम पश्चिमी यूरोप में संक्रमण दर में काफी वृद्धि देख रहे हैं और इसका पूरा प्रभाव अभी तक स्पष्ट नहीं है।