भारत में एक बार फिर से करोना वायरस के मामलों में तेजी आने लगी है। पिछले कुछ दिनों से ओमीक्रॉन के मामलो में भी तेजी आई है जिसके कारण कई राज्यों में पाबंदियां लगा दी गई हैं। जिन शहरों में इसके मामले ज्यादे आए हैं वहां पर नाईट कर्फ्यू के साथ वीकेंड कर्फ्यू तक जैसी पाबंदियां लगा दी गई हैं। साथ ही स्कूल, कॉलेज, जिम के अलावां कई और चीजों पर पाबंदी लगा दी गई है। इस बीच अमृतसर में कोरोना का एक और विस्फोट हुआ है। यहां पर ईटली से आए 125 यात्रियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव ाई है।
Also Read: भयानक रूप लेते जा रहा Omicron, बच्चों में तेजी से फैला रहा संक्रमण- डराने वाली रिपोर्ट आई सामने
एयर इंडिया की इटली-अमृतसर फ्लाइट में करीब 125 पैसेंजर्स कोविड कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और ये सभी यात्री अमृतसर एयरपोर्ट पहुंचे थे। इनकी जब कोरोना जांच की गई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इतनी भारती संख्या में मामले मिलने के बाद आला कमान में खलबली मच गई। कोरोना के आए इन मामलों की जानकारी जानकारी एयरपोर्ट डायरेक्टर वीके सेठ ने दी है।
Also Read: Omicron से डर नहीं लगता तो देख लो WHO की रिपोर्ट, जितना जल्दी हो सके रोक लो, वरना हो जाएगा घातक
बता दें कि, भारत में गुरुवार को ओमिक्रोन के एक दिन में सर्वाधिक 495 नए मामले सामने आए, जिससे इस स्वरूप से संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 2,630 हो गयी है। ओमिक्रोन के महाराष्ट्र में सबसे अधिक 797 मामले सामने आए, इसके बाद दिल्ली में 465, राजस्थान में 236,केरल में 234, कर्नाटक में 226, गुजरात में 204 और तमिलनाडु में 121 मामले सामने आए। मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक भारत में एक दिन में कोविड-19 के 90,928 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,51,09,286 हो गई है।