Hindi News

indianarrative

PM Modi US Visit: यूएस, जापान और ऑस्ट्रेलिया से रिश्ता होगा और भी मजबूत, जानें अमेरिकी दौरे पर पीएम मोदी का पूरा शेड्यूल

courtesy google

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से अमेरिका की तीन दिन की यात्रा पर रवाना हो रहे हैं। अमेरिका रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये अमेरिका के जापान, ऑस्ट्रेलिया के साथ संबंधों को मजबूत करने का अवसर है। पीएम ने कहा कि 22 सितंबर से 25 सितंबर के बीच अमेरिका की अपनी यात्रा के दौरान, मैं राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी की समीक्षा के साथ आपसी हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करूंगा। मैं राष्ट्रपति बाइडन, ऑस्ट्रेलियाई पीएम स्कॉट मॉरिसन और जापान के पीएम योशीहिदे सुगा के साथ क्वाड लीडर्स समिट में भाग लूंगा।'

यह भी पढ़ें- IPL 2021RR Vs PBKS: 'बाजीगर' कार्तिक त्यागी का कमाल,  एक झटके में हारी बाजी को जीत में बदल दी, देख लोग बोले- 'वाह! क्या ओवर डाला…'

पीएम मोदी ने आगे कहा- 'यह सम्मेलन हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लिए हमारे साझा दृष्टिकोण के आधार पर भविष्य की व्यस्तताओं के लिए प्राथमिकताओं की पहचान करने का अवसर प्रदान करता है। अमेरिका की मेरी यह यात्रा अमेरिका के साथ व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने, हमारे रणनीतिक भागीदारों जापान और ऑस्ट्रेलिया के साथ संबंधों को मजबूत करने और महत्वपूर्ण वैश्विक मुद्दों पर हमारे सहयोग को आगे बढ़ाने का अवसर है। वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करने और भारत-अमेरिका के बीच सहयोग के लिए अमेरिकी उप राष्ट्रपति कमला हैरिस से मिलने के लिए भी उत्सुक हूं।'

यह भी पढ़ें- IPL 2022: BCCI ने नई IPL फ्रेंचाइजी के लिए टेंडर की बढ़ाई डेडलाइन,  जानें क्या हैं आखिरी तारीख

अमेरिकी यात्रा के दौरान पीएम मोदी जो बाइडेन और उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस से मुलाकात करेंगे। तीन दिन की इस यात्रा पर पीएम मोदी के साथ देश मंत्री एस. जयशंकर, एनएसए अजीत डोभाल और विदेश सचिव श्रृंगला भी मौजूद रहेंगे। अपने इस दौरे में पीएम मोदी क्वाड देशों की मीटिंग में शामिल होंगे, UNGA को संबोधित करेंगे। जो बाइडेन से मुलाकात करने से लेकर पीएम मोदी कई बैठकों का हिस्सा रहेंगे। यहां देखें पीएम मोदी का पूरा शेड्यूल

 

पीएम का अमेरिका दौरा

22 सितंबर- अमेरिका के लिए रवाना

23 सितंबर- अमेरिका पहुंचेंगे

23 सितंबर- ऑस्ट्रेलिया, जापान के पीएम से मुलाकात

24 सितंबर- पीएम मोदी और बाइ़डन की मुलाकात

24 सितंबर- क्वाड बैठक में हिस्सा लेंगे पीएम

25 सितंबर- UNGA में पीएम मोदी का संबोधन

26 सितंबर- स्वदेश लौटेंगे पीएम मोदी

 

यह भी पढ़ें- 7th Pay Commission: मोदी सरकार देने जा रही केंद्रीय कर्मचारियों को Diwali तोहफा, महंगाई भत्ते में फिर होगा 3% का इजाफा!


इन मुद्दों पर पीएम मोदी करेंगे चर्चा

पीएम मोदी और बाइडेन के बीच होने वाली द्विपक्षीय वार्ता में कट्टरपंथ, उग्रवाद, सीमा पार आतंकवाद और वैश्विक आतंकी नेटवर्क को खत्म करने की आवश्यकता पर चर्चा की उम्मीद है। द्विपक्षीय संबंधों में अमेरिकी उप राष्ट्रपति कमला हैरिस के साथ बैठक भी शामिल है। उपराष्ट्रपति के साथ पीएम मोदी की यह पहली औपचारिक बातचीत होगी। बैठक के दौरान अफगानिस्तान के घटनाक्रम पर भी चर्चा होने की संभावना है। अमेरिकी नेताओं के साथ द्विपक्षीय वार्ता करने के अलावा प्रधानमंत्री वॉशिंगटन में 24 सितंबर को 'क्वाड' सम्मेलन में भी भागीदारी करेंगे, जिसमें समकालिन वैश्विक और क्षेत्रीय मुद्दों पर व्यापक रूप से चर्चा की जाएगी।

 पीएम मोदी अमेरिका में क्वाड समूह की पहली बैठक में पहली बार आमने-सामने की मीटिंग में शामिल होंगे। इस समूह में ऑस्ट्रेलिया, जापान और अमेरिका भी शामिल है। वॉशिंगटन में अपनी बैठकों के बाद मोदी 25 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र महासभा में शरीक होने के लिए न्यूयॉर्क की यात्रा करेंगे। प्रधानमंत्री के न्यूयॉर्क में 25 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र महासभा की उच्च स्तरीय आम बहस को संबोधित करने का कार्यक्रम है।