आईपीएल 2021 का 32वें मैच काफी मजेदार रहा। आखिरी ओवर में पंजाब किंग्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के युवा गेंदबाज कार्तिक त्यागी ने पासा पलट दिया। 186 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केएल राहुल की पंजाब किंग्स जीत के काफी करीब थी। आखिरी ओवर में सिर्फ 4 रनों की जरुरत थी। क्रीज पर निकोलस पूरन और एडिन मार्करम जैसे शानदार बल्लेबाज थे। इसके बाद भी वो जीत नहीं पाई। कार्तिक त्यागी ने आखिरी ओवर में महज 1 रन देकर 2 विकेट ले लिए और राजस्थान को 2 रन से जीत दिला दी।
Unbelievable stuff from Karthik Tyagi 🥳💥#PBKSvRR pic.twitter.com/E5LnNlYk8O
— Shiva ⱽᵏ ˢᵗᵃⁿ (@Billa_Shiva_) September 21, 2021
राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सभी विकट खो कर पंजाब को 186 रनों का लक्ष्य दिया था। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब कि टीम 20 ओवर में चार विकेट पर 183 रन ही बना पाई। पंजाब किंग्स की शुरुआत हालांकि बेहद शानदार रही। पहले विकेट के लिए मयंक अग्रवाल और केएल राहुल के बीच 120 रन की पार्टनरशिप हुई। मयंक अग्रवाल ने 43 गेंदों में सात चौकों और दौ छक्कों की मदद से 67 रन बनाए, जबकि कप्तान राहुल अर्धशतक से जरूर चूक गए। उन्होंने भी लाजवाब बल्लेबाजी करते हुए 33 गेंदो में चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 49 रन की पारी खेली।
Last over: 0, 1, W, 0, W, 0
Excellent over from karthik tyagi 🔥VC: Sky Sports pic.twitter.com/xz3Td2KcXx
— Prem kumar (@premkrp) September 22, 2021
ऐसा लग रहा था कि पंजाब कि टीम मैच को आराम से जीत जाएगी जब निकोलस पूरन और एडेन माक्रम क्रीज पर मौजूद थे, पर पूरन (32) के आउट होने के बाद खेल बदल गया। माक्रम जरूर 26 गेंदों में दो चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 26 रन बनाए, पर पंजाब की टीम को जीत दिलाने में नाकामयाब रहे। इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा दीपक हुड्डा 0 और फैबियन एल्लेन 0 पर नाबाद रहे। आखिरी ओवर में भी पंजाब किंग्स को जीत के लिए सिर्फ चार रन की जरूरत थी। कार्तिक त्यागी ने अपनी शानदार गेंदबाजी के जरिए ना सिर्फ दो विकेट हासिल किए बल्कि 6 गेंद में सिर्फ एक रन खर्च किया। कार्तिक त्यागी ने आखिरी ओवर के दौरान एक से बढ़कर एक यार्कर डाली और टीम को जीत दिला दी। कार्तिक त्यागी को मैन ऑफ द मैच चुना गया।