Hindi News

indianarrative

IPL 2021 RR Vs PBKS: बाजी पलटने में माहिर Karthik Tyagi ने आखिरी ओवर में पलट दिया पूरा मैच, पंजाब किंग्‍स के छूटे पसीने, देखें Video

courtesy google

आईपीएल 2021 का 32वें मैच काफी मजेदार रहा। आखिरी ओवर में पंजाब किंग्‍स के खिलाफ राजस्‍थान रॉयल्‍स के युवा गेंदबाज कार्तिक त्‍यागी ने पासा पलट दिया। 186 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी केएल राहुल की पंजाब किंग्‍स जीत के काफी करीब थी। आखिरी ओवर में सिर्फ 4 रनों की जरुरत थी। क्रीज पर निकोलस पूरन और एडिन मार्करम जैसे शानदार बल्लेबाज थे। इसके बाद भी वो जीत नहीं पाई। कार्तिक त्यागी ने आखिरी ओवर में महज 1 रन देकर 2 विकेट ले लिए और राजस्‍थान को 2 रन से जीत दिला दी।

यह भी पढ़ें- IPL 2022: BCCI ने नई IPL फ्रेंचाइजी के लिए टेंडर की बढ़ाई डेडलाइन,  जानें क्या हैं आखिरी तारीख

राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सभी विकट खो कर पंजाब को 186 रनों का लक्ष्य दिया था। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब कि टीम 20 ओवर में चार विकेट पर 183 रन ही बना पाई। पंजाब किंग्स की शुरुआत हालांकि बेहद शानदार रही। पहले विकेट के लिए मयंक अग्रवाल और केएल राहुल के बीच 120 रन की पार्टनरशिप हुई। मयंक अग्रवाल ने 43 गेंदों में सात चौकों और दौ छक्कों की मदद से 67 रन बनाए, जबकि कप्तान राहुल अर्धशतक से जरूर चूक गए। उन्होंने भी लाजवाब बल्लेबाजी करते हुए 33 गेंदो में चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 49 रन की पारी खेली।

यह भी पढ़ें- 7th Pay Commission: मोदी सरकार देने जा रही केंद्रीय कर्मचारियों को Diwali तोहफा, महंगाई भत्ते में फिर होगा 3% का इजाफा!

ऐसा लग रहा था कि पंजाब कि टीम मैच को आराम से जीत जाएगी जब निकोलस पूरन और एडेन माक्रम क्रीज पर मौजूद थे, पर पूरन (32) के आउट होने के बाद खेल बदल गया। माक्रम जरूर 26 गेंदों में दो चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 26 रन बनाए, पर पंजाब की टीम को जीत दिलाने में नाकामयाब रहे। इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा दीपक हुड्डा 0 और फैबियन एल्लेन 0 पर नाबाद रहे। आखिरी ओवर में भी पंजाब किंग्स को जीत के लिए सिर्फ चार रन की जरूरत थी। कार्तिक त्यागी ने अपनी शानदार गेंदबाजी के जरिए ना सिर्फ दो विकेट हासिल किए बल्कि 6 गेंद में सिर्फ एक रन खर्च किया। कार्तिक त्यागी ने आखिरी ओवर के दौरान एक से बढ़कर एक यार्कर डाली और टीम को जीत दिला दी। कार्तिक त्यागी को मैन ऑफ द मैच चुना गया।