नौकरी करने वाले हर महीने अपनी सैलरी का कुछ हिस्सा अपने भविष्य के लिए पीएफ (PF) खाते में जमा करते हैं। और समय आने पर इसके इस्तेमाल करते हैं। इस बीच साइबर क्राइम का मामला काफी तेजी से बढ़ा है, अब जालसाजों की पैनी नजर पीएफ के पैसे पर है। EPFO की तरफ से दावा करके आपके अकाउंट की जानकारी जुटा लेतें और फिर आपके अकउंट से पैसा उड़ा देते हैं। EPFO ने अपने कर्मचारियों को चौकन्ना रहने के लिए कहा है।
कर्मचारी भविष्य निधि संगठ (EPFO) इससे पहले भी अपने सब्सक्राइबर्स को फ्रॉड से बचने के लिए आगाह करते रहा है। अब EPFO ने एक ट्वीट करते हुए सब्सक्राइबर्स को फ्रॉड से बचने के लिए अलर्ट किया है। EPFO ने ट्वीट कर बताया कि ये कर्मचारी भविष्य निधि संगठन कभी भी अपने सदस्यों से व्यक्तिगत विवरण साझा करने के लिए नहीं कहता है। ईपीएफओ ने आगे कहा कि सतर्क रहें और धोखेबाजों से सावधान रहें।
साइबर ठगी से बचने के लिए ईपीएफओ ने अलर्ट जारी करते हुए अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर लिखा है कि #EPFO कभी भी अपने सब्सक्राइर्ब्स से पसर्नल डिटेल जैसे कि आधार, PAN, UAN, बैंक खाता या ओटीपी फोन या सोशल मीडिया पर साझा करने के लिए नहीं कहता है। संस्थान ऐसी जानकारी कभी भी फोन या सोशल मीडिया पर नहीं लेता है, इसके अलावा ना ही बैंक में कोई धनराशि जमा करने के लिए कहता है।
ऐसे चेक करें PF बैलेंस
PF के बैलेंस की जानकारी के लिए आप SMS के जरिए भी पा सकते हैं। अगर आपका UAN नंबर EPFO के पास रजिस्टर्ड है तो मैसेज के जरिए आप बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए 7738299899 पर EPFOHO लिखकर भेजना होगा। जिसके बाद आपके रजिस्टर्ड फोन नंबर पर बैलेंस का जानकारी आ जाएगी।
ईपीएफओ पीएफ खाते में बैलेंस की जानकारी के लिए मिस्ड कॉल की भी सुविधा देता है। इसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड फोन नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल देना होगा जिसके बाद जानकारी मिल जाएगी।
अगर आप ऑनलाइन बैलेंज चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए ईपीएफ पासबुक पोर्टल पर जाना होगा। जहां पर अपना UAN और पासवर्ड डालकर जानकारी हासिल कर सकते हैं।