Hindi News

indianarrative

दिल्ली के अकीला रेस्टोरेंट में साड़ी पहनने पर महिला को नहीं दी गई एंट्री, कहा- ‘साड़ी स्मार्ट वियर नहीं है?’, देखें वीडियो

courtesy google

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं, जिसमें एक महिला को रेस्टोरेंट में सिर्फ इसलिए जाने से रोक दिया गया, क्योंकि उसने साड़ी पहनी हुई थी। 16 सेकेंड का ये वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में आवाज सुनी जा सकती हैं कि नियमों के तहत साड़ी पहनकर अंदर आने की इजाजत नहीं है मैम…, हम आपको स्मार्ट कैजुअल अलाउ कर रहे हैं लेकिन साड़ी पहनकर अंदर जाने की मंजूरी नहीं है। इस वीडियो पर लेखिका शेफाली वैद्य ने शेयर की।

यह भी पढ़ें- 1 अक्टूबर से बदल रहा आपके डेबिट कार्ड से जुड़ा ये नियम, अब आपसे बिना पूछे पैसे नहीं काट सकता बैंक

इस वीडियो को शेयर करते हुए लेखिका शेफाली वैद्य ने कैप्शन में लिखा-  'ये कौन तय कर रहा है कि साड़ी स्मार्ट वियर नहीं है? मैंने अमेरिका, यूएई के साथ-साथ यूके के मशहूर रेस्तरा में साड़ी पहनी है। मुझे किसी ने नहीं रोका और कोई अक्वीला रेस्तरां भारत में एक ड्रेस कोड बना कर तय कर रहा है कि साड़ी स्मार्ट नहीं है! यह आश्चर्यजनक है।'

यह भी पढ़ें- Bhojpuri Singer Shilpi Raj का नया भोजपुरी गाना 'जान छपरा में आओ' रिलीज, बोल्ड डांस कर देंगे इम्प्रेस  

आपको बता दें कि पिछले साल मार्च 2020 में भी दिल्ली के एक रेस्टोरेंट में ऐसा मामला सामने आया था तब वसंत कुंज के Kylin and Ivy रेस्टोरेंट में महिला को साड़ी की वजह से एंट्री नहीं दी गई थी। गुरुग्राम के प्राइवेट स्कूल की प्रिंसपल संगीता नाग अपने पति के साथ गई थीं। तब वहां के कर्मचारियों ने कहा- 'यहां पारंपरिक परिधान में आने वालों को एंट्री नहीं दी जाती। ये हमारी पॉलिसी के खिलाफ है।'