Hindi News

indianarrative

UNGA में पाकिस्तान ने फिर अलापा कश्मीर राग, भारत ने लगाई कड़ी फटकार, कहा-जल्दी खाली करो POK

UNGA में पाकिस्तान ने फिर अलापा कश्मीर राग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ मुलाकात की। बैठक में दोनों देशों के रिश्तों, कोरोना समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। आतंकियों को पनाह देने वाला मुल्क पाकिस्तान भारत के खिलाफ जहर उगलने के लिए हरदम मौके की तलाश में रहता है। संयुक्त राष्ट्र महासभा को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने शनिवार को संबोधित किया और इसमें उन्होंने ठीक वही किया, जिसकी उम्मीद थी। संयुक्त राष्ट्र के मंच का इमरान खान ने फिर से भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा चलाने के लिए इस्तेमाल किया और कश्मीर का राग अलापा।

इमरान खान  द्वारा जम्मू-कश्मीर पर दिए गए बयान पर भारत ने कड़ा एतराज जताया है। संयुक्त राष्ट्र महासभा में भारत की प्रथम सचिव स्नेहा दुबे ने कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत के आंतरिक मामलों को दुनिया के मंच पर लाने और झूठ फैलाकर प्रतिष्ठित मंच की छवि खराब करने की कोशिश की है। दरअसल, प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपने संबोधन के दौरान कश्मीर का मुद्दा उठाया। यह कहते हुए कि पाकिस्तान भारत के साथ शांति चाहता है, इमरान खान ने कहा कि दक्षिण एशिया में स्थायी शांति जम्मू-कश्मीर विवाद के समाधान पर निर्भर है।

 शांति स्थापित करने का ठिकरा भारत पर फोड़ते हुए उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि पाकिस्तान के साथ सार्थक और परिणामोन्मुखी जुड़ाव के लिए अनुकूल माहौल बनाने की जिम्मेदारी भारत पर बनी हुई है। संयुक्त राष्ट्र में वर्चुअल संबोधन के दौरान इमरान खान ने अपने अफगानिस्तान और तालिबान पर मसले को भी बढ़कर कर उठाया। इमरान खान ने अफगानिस्तान के मौजूदा हालात पर कहा कि वहां के बिगड़े हालात के लिए अमेरिका और यूरोपीय देशों द्वारा पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है, मगर इस मंच से मैं कहना चाहता हूं कि इसकी सबसे बड़ी कीमत हमने चुकाई है।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री खान ने कहा कि युद्धग्रस्त देश में 20 साल के सैन्य हस्तक्षेप के बाद अंतरराष्ट्रीय समुदाय अफगान लोगों के प्रति अपनी जिम्मेदारियों से खुद को “मुक्त” नहीं कर सकता है और उन्होंने उन्हीं देशों से काबुल के साथ संबंध कायम रखने का आग्रह किया है।