Hindi News

indianarrative

गजब का है ये Business, सिर्फ 50 हजार में शुरू करें और लाखों कमाए- देखिए प्रोसेस

सिर्फ 50 हजार में शुरू करें और लाखों कमाए

इन दिनों कारोबार के क्षेत्र में लोगा काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। यहां तक की लाखों-लाखों की नौकरी छोड़ कर अपना खुद का बीजनेस शुरू कर रहे हैं। आज के समय में बिजनेस शुरू करना आसान इसलिए होते जा रहा है क्योंकि, केंद्र सरकार की ओर से काफी मदद किया जा रहा है। सरकार ने बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए कम ब्याज दर पर लोन के साथ साथ कई व्यवसाय क्षेत्र में ट्रेनिंग भी देती है। इस वक्त कई ऐसे बिजनेस हैं जिसमें कम पैसे लगाकर काफी अच्छा खासा मुनाफा लोग कमा रहे हैं।

ऐसे में अगर आप कृषि के क्षेत्र में बिजनेस करने का सोच रहे हैं हैं तो यह आपके लिए बिल्कुल सही होगा। मुर्गी पालन (Poultry Farming) का बिजनेस इन दिनों काफी तेजी से उभर कर आया है और। इसे छोटे पैमाने पर भी शुरु किया जा सकता है, जिसके लिए आपको कम से कम 50,000 रूपये से 1.5 लाख रुपये के बीच खर्च आएगा। अगर छोटे स्तर यानी 1500 मुर्गियों से लेयर फार्मिंग की शुरुआत करेंगे तो आप 50 हजार से 1 लाख रुपये प्रति महीना तक कमा सकते हैं।

छोटे लेवल पर शुरू करने के लिए 50,000 रूपये से 1.5 लाख रुपये के बीच खर्च आएगा। पोल्ट्री व्यवसाय शुरू करने के लिए कई फाइनेंशियल संस्थानों से बिज़नेस लोन लिया जा सकता है। इसके लोन पर भी सब्सिडी करीब 25 फीसदी होती है। वहीं, SC, ST लोगों को बढ़ावा देने के लिए 35 फीसदी तक सब्सिडी दी जाती है। इसमें कुछ आपको निवेश करना होता है और कुछ बैंक लोन के तौर पर देती है।

1500 मुर्गियों के साथ बिजनेश शुरू करने के लिए 10 फीसदी ज्यादा चूज़े खरीदने होंगे। क्योंकि असमय बीमारी की चलते मुर्गियों के मरने का खतरा होता है। इन मुर्गियों के अंडे से भी अच्छी कमाई की जा सकती है। अक्टूबर की शउरुआत से ही अंडा 7 रुपए का बिक रहा है। एक लेयर पैरेंट बर्थ की कॉस्ट लगभग 30 से 35 रुपये होती है। यानी मुर्गियां खरीदने के लिए 50 हजार रुपये का बजट रखना होगा। अब इन्हें पालने के लिए अलग अलग तरह का खाना खिलाना पड़ता है और साथ ही मेडिकेशन पर भी खर्च करना पड़ता है।

लगातार 20 हफ्ते तक मुर्गियों को खिलाने का खर्च करीब 1 से 1.15 लाख रुपए होगा। एक लेयर पैरेंट बर्ड एक साल में लगभग 300 अंडे देती है, 20 हफ्ते बाद मुर्गियां अंडा देना शुरू कर देती हैं और साल भर तक अंडे देती हैं। 20 हफ्तों के बाद इनके खाने पीने पर तकरीबव 3 से 4 लाख रुपए खर्च होता है। ऐसे में 1500 मुर्गियों से 290 अंडे प्रति वर्ष के औसत से लगभग 4,35,000 अंडे मिलते हैं। इसमें से कुछ बेकार हो जाते हैं तो 4 लाख अनुमान लग लें तो थोक भाव में एक अंडा 6 रुपए की दर से बिक जाता है। यानी साल भर में सिर्फ अंडे से अच्छी खासी कमाई की जा सकती है।