एक समय था जब हवाई यात्रा करने का लोगों का सपना हुआ करता था, लेकिन अब फ्लाइट से यात्रा करना आसान हो गया है। हालांकि, अब भी काफी लोग ऐसे हैं जिनका सपना अभी अधूरा ही है। ऐसे में देश की प्रमुख और सरकारी एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया एक खास पेशकश करते हुए लोगों को आधे दाम में यात्रा करने का मैका दे रही है।
हवाई कंपनियां अलग-अलग श्रेणी के ग्राहकों के लिए अलग-अलग ऑफर्स पेश करती हैं। एयरलाइनों द्वारा सशस्त्र बलों के जावनों, छात्रों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए कम कीमत पर फ्लाइट टिकट की सुविधा दी जाती है। अब ऐयर इंडिया भी देश के वरिष्ठ नागरिकों को आधे दाम पर हवाई यात्रा करने का मौका दे रही है।
एयर इंडिया द्वारा दी जा रही यह सुविधा भारत के उन वरिष्ठ नागरिकों के लिए है जिनकी उम्र 60 साल या उससे अधिक है। हालांकि, इसके लिए स्थाई रूपप से भारत में निवाश करना जरूरी है। इसके सुविधा का लाभ उठाने के लिए, जन्म तिथि के साथ कोई भी वैध फोटो आईडी जैसे, मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस या एयर इंडिया द्वारा जारी वरिष्ठ नागरिक आईडी कार्ड आदि उपलब्ध कराना होगा।
वरिष्ठ नागरिक इस सुविधा के तहत भारत के किसी भी कोने में जाने के लिए 50 फीसदी डिस्काउंट पर अपना टिकट बुक करा सकते हैं। यह सुविधा सिर्फ देश में यात्रा के लिए है, विदेशों की यात्रा पर छूट प्राप्त नहीं है। इसके साथ ही यह छूट इकोनोमी क्लास के लिए है। इस सुविधा के तहत टिकट बुक करने पर आपका टिकट इश्यू डेट से एक साल तक के लिए वैध होता है। यात्र शुरू होने से तीन दिन पहले टिकट बुक कराना होगा।