सरकारी कर्मचारियों के लिए यह बड़ी खुशखबरी है। आने वाले दिनों में 3 फीसदी डीए (3%DA) का इजाफा होना है। DA में इजाफा होने के बाद केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में अच्छा उछाल आएगा। केंद्र सरकार ने दो महीने पहले ही केंद्रीय कर्मचारियों का डीए 17 परसेंट से बढ़ाकर 28 परसेंट करने का निर्णय लिया। इस नए ऐलान को 1 जुलाई से लागू कर दिया गया है। इसी तरह रिटायर्ड केंद्रीय पेंशनरों के लिए भी सरकार ने डीआर बढ़ाने का निर्णय लिया। इन दोनों फैसले के तुरंत बाद सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के लिए हाउस रेंट अलाउंस में वृद्धि करने की घोषणा की।
3 फीसदी DA बढ़ने के बाद अलग-अलग कैटेगरी के हिसाब से कर्मचारियों को DA बढ़ेगा। महंगाई भत्ता बेसिक सैलरी के हिसाब से कैलकुलेट होता है। दिवाली तक DA में फिर से इजाफा होने की संभावना है। मौजूदा 28 फीसदी से महंगाई भत्ता और महंगाई राहत में 31 फीसदी हो सकता है। DA बढ़ने के साथ ही सीधे सैलरी में इजाफा होता है।
केंद्रीय कर्मचारियों को सरकार एचआरए और सैलरी साथ में देकर डबल बोनस का फायदा देगी या दोनों मद के पैसे अलग-अलग मिलेंगे, इस बारे में कोई सरकारी फैसला सामने नहीं आया है। लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट्स में इसकी उम्मीद जताई जा रही है कि त्योहारी सीजन को देखते हुए सरकार अपने कर्मचारियों को इस ‘डबल बोनस’ का फायदा दे सकती है।
बढ़ी हुई दर पर एचआरए का पैसा मिलने से सैलरी में बड़ा इजाफा देखने को मिल सकता है। जुलाई 2021 के लिए महंगाई भत्ते में इजाफा होना है। AICPI इंडेक्स 122।8 पर पहुंच गया है। मतलब 3 फीसदी बढ़ना तय है। डीए 31 फीसदी हो जाएगा। अब 18,000 रुपए के बेसिक पर DA कैलकुलेट करेंगे तो केंद्रीय कर्मचारियों के अकाउंट में सैलरी के साथ कुल महंगाई भत्ता 66,960 रुपए (सालाना) क्रेडिट होगा। 18000*31/100=5580 रुपए। सालाना आधार पर देखेंगे तो 5580*12= 66960 रुपए होगा। हालांकि, 28 फीसदी और 31 फीसदी डीए के बीच अंतर काफी मामूली है।
किसी भी लेवल 1 के सरकारी कर्मचारी की मंथली सैलरी 18,000 से 56,9000 रुपये के रेंज में मिलती है। इसका मतलब हुआ कि जिस कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18,000 रुपये होगी तो वह 17 परसेंट डीए रेट के साथ जून 2021 तक डीए के रूप में 3060 रुपये पाएगा। हालांकि 1 जुलाई 2021 से सरकारी कर्मचारी के डीए में 28 परसेंट की बढ़ोतरी की गई है, तो इनके हाथ में अब डीए के रूप में 5040 रुपये आएंगे। यानी पहले 3060 रुपये मिलते थे जिन्हें अब 5040 रुपये मिलेंगे। इसके मुताबिक इस कैटगरी के सरकारी कर्मचारी की मंथली सैलरी में 1980 रुपये की बढ़ोतरी होगी।