Hindi News

indianarrative

सिर्फ 150 रुपये निवेश कर पाएं 19 लाख का भारीभरकम रिटर्न, देखें LIC की ये शानदार स्‍कीम

Courtesy Google

अपने बच्चे को आर्थिक तौर पर मजबूत रखने के लिए उनके बचपन से ही निवेश करना शुरू कर देना चाहिए। आज हम आपको एलआईसी की एक ऐसी ही पॉलिसी के बारे में बताने वाले हैं, जिसमें निवेश करके आप अपने बच्चे का आर्थिक भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं। यह एलआईसी की न्यू चिल्ड्रन मनी बैक योजना है। योजना के तहत न्यूनतम बीमा राशि 1 लाख रुपये है जबकि ऊपरी कोई सीमा नहीं है। इसकी परिपक्‍वता अवधि 25 साल की है। अगर आप बच्चे के पैदा होते ही योजना लेते हैं तो यह 25 साल में पूरी होगी।

यह भी पढ़ें- विराट कोहली के लिए खतरा बना ये खिलाड़ी, लेना चाहता है उनकी जगह, बयान से हलचलें तेज

मान लीजिए बाद में लेते हैं, तो 25 से बच्चे की उम्र को घटाने पर जो आएगा, उतने साल में यह पूरी होगी। पॉलिसी में निवेश करने की आयु सीमा शून्य से 12 वर्ष है। अगर पॉलिसी चालू रहती है तो पॉलिसीधारक के 18 वर्ष, 20 वर्ष और 22 वर्ष होने के बाद बेसिक सम एश्‍योर्ड का 20 प्रतिशत पैसा मिलता है। पॉलिसी अवधि के बाद तक अगर पॉलिसीधारक जीवित रहता है, और पॉलिसी चालू रहती है तो उसे 'मैच्‍योरिटी पर मिलने वाला सम एश्‍योर्ड' बोनस के साथ मिलता है। मैच्‍योरिटी पर मिलने वाला सम एश्‍योर्ड 'बेसिक सम एश्‍योर्ड (बीमा की कुल राशि)' का 40 प्रतिशत के बराबर होता है।

यह भी पढ़ें- Sarkari Naukri: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के गुड न्यूज, यहां निकली बंपर वैकेंसी, देखें डिटेल्स

अगर आप बच्चे के जन्म के समय से ही एलआईसी चिल्ड्रन मनी बैक योजना में सिर्फ 150 रुपये के हिसाब से निवेश करते हैं (हालांकि, इसका प्रिमियम सालाना, छमाही, तिमाही या मंथली आधार पर होगा) तो आपको 25 साल की परिपक्‍वता अवधि पर करीब 19 लाख रुपये मिलेंगे जबकि अगर देखा जिए तो 150 रुपये रोज के हिसाब से आपने सालाना 55,000 रुपये जमा किए होंगे, जिसके आधार पर 25 साल में कुल 14 लाख रुपये जमा हुए होंगे।