Hindi News

indianarrative

आपके बैंक अकाउंट में आने वाले हैं EPF ब्याज का पैसा, ऐसे चेक करें अपना बैलेंस

courtesy google

देश के करीब 6.5 करोड़ प्रोविडेंट फंड के सब्सक्राइबर के लिए खुशखबरी हैं। बताया जा रहा हैं कि ईपीएफओ वित्तीय वर्ष 2020-21 का ब्याज का पैसा खाता में डालने जा रही हैं। कहा जा रहा है कि ईपीएफओ दिवाली के मौके पर ये तोहफा दे सकती हैं। आपको बता दें कि ब्याज की रकम जोन वाइज क्रेडिट की जाती है, इसलिए कई बार अलग-अलग जोन में पैसा क्रेडिट होने में समय लगता है। इसलिए आप अपना अकाउंट बैलेंस चेक करते रहे।

 

ऐसे चेक करें ईपीअफ बैलेंस 

ईपीएफओ ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट www.epfindia.gov.in पर EPF बैलेंस चेक कर सकते हैंष

वेबसाइट पर e-Passbook का लिंक ऊपर दाएं तरफ दिखेगा।

प्रोविडेंट फंड अकाउंट होल्डर को UAN नंबर और उसका पासवर्ड डालना होगा।

वेबसाइट पर UAN नंबर और पासवर्ड डालने के बाद व्यू पासबुक बटन पर क्लिक करें और आपको बैलेंस पता चल जाएगा।

 

मिस कॉल से पता करते सकते हैं पीएफ बैलेंस

ईपीएफओ पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस कॉल देनी होगी।

इसके बाद मैसेज से पता चलेगा कि आपके पीएफ अकाउंट में कितना बैलेंस है।

AM-EPFOHO की तरफ से बैलेंस का मैसेज मिलेगा।

 

ध्यान रहें कि अगर आपकी कंपनी कोई प्राइवेट ट्रस्‍ट है तो आपको बैलेंस डिटेल नहीं मिलेगा। आपको अपनी कंपनी से इसके लिए संपर्क करना होगा या फिर https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ पर जाएं।

 

यूएएन एक्टिवेट करने के लिए ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

आपकी स्क्रीन पर नया पेज दिखेगा। यूएएन, आधार, पैन और अन्य विवरण दर्ज करें।

'गेट ऑथराइजेशन पिन' पर क्लिक करें। आपकी स्क्रीन पर नया पेज दिखेगा।

इसमें आपसे दर्ज किए गए विवरण को वेरिफाई करने के लिए कहा जाएगा।

आपके मोबाइल पर एसएमएस के जरिए ओटीपी की भेजा जाएगा.

ओटीपी दर्ज करें और 'वैलिडेट ओटीपी एंड एक्टिवेट यूएएन' पर क्लिक करें।

यूएएन के एक्टिवेट होने पर आपको पासवर्ड के साथ मैसेज मिलेगा।

अपने अकाउंट में लॉग-इन करने के लिए इस पासवर्ड का इस्तेमाल करें।

लॉग-इन करने के बाद आप अपने पासवर्ड को बदल सकते हैं।