Hindi News

indianarrative

China ने किया Cyber Attack तो मिलेगा मुंह तोड़ जवाब, इंडिया समेत इन देशों ने तैयार सुरक्षा चक्र

साइबर खतरों से निपटने के लिए भारत के साथ आए कई देश

हर देश फिलहाल साइबर खतरा महसूस कर रहा है। चीन हर दुनिया के हर देश पर साइबर अटैक कर रहा है। इसके खतरों से बचने के लिए कई देश अब भारत के साथ आ गए हैं। भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया सुरक्षित डिजिटल नेटवर्क तैयार करेंगे। जो कि चीन से आरे साइबर खतरों से बचाएगा। वहीं चीनी ऐप और उसके असुरक्षित साफ्टवेयर का जवाब देने के लिए क्वाड देश बड़े पैमाने पर निवेश की तैयारी में हैं।

सूत्रों ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन का नाम लिए बिना इन मुद्दों को क्वाड बैठक में उठाया था। सूत्रों ने कहा कि साइबर खतरा लगातार बढ़ रहा है। इसके जरिए प्रतिद्वंद्वी देशों की अर्थव्यवस्था को चोट पहुंचाने उनकी सूचनाओं में सेंधमारी का काम व्यापक स्तर पर हो रहा है। असुरक्षित ऐप के जरिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने जब क्लीन ऐप और 5जी तकनीक के दुरुपयोग सहित अन्य मुद्दों को क्वाड में उठाया था तो अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडन और जापान व ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने इसका समर्थन किया था।

क्वाड सीनियर साइबर ग्रुप की लगातार बैठक होगी। साझा साइबर मानकों को अपनाने पर जोर दिया जाएगा। साइबर रणनीति के कार्यान्वयन सहित इस क्षेत्र में निरंतर सुधार लाने के लिए सरकार और उद्योग के बीच सहयोग बढ़ाया जाएगा। चारों देशों के विशेषज्ञ नियमित रूप से मिलेंगे। सुरक्षित सॉफ्टवेयर का विकास और सक्षम कार्यबल और साइबर टैलेंट पूल तैयार करने के लिए भी चारों देश मिलकर काम करेंगे। क्वाड फैक्ट शीट में भी इसका उल्लेख किया गया है।