इस वक्त SUV का कारों की भी जमकर धूम है, दिग्गज वाहन निर्माता कंपनियों को बीच SUV कारों को लेकर जबरदस्त टक्कर देखने को मिलती है। इस बीच इलेक्ट्रिक कारों की भी जमकर डिमांड बढ़ी है। आने वाले दिनों में देश की सड़कों पर एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक वाहन देखने को मिलने वाले हैं। इलेक्ट्रिक वाहनों की लोगों के बीच क्रेज कितनी है ये इसी से अंदाजा लग जाता है कि टाटा नेक्सॉन ईवी की सेल में 250 फीसदी का उछाल आया है।
यह भी पढ़ें- ऐसी होगी मारुति सुजुकी की WagonR इलेक्ट्रिक कार
घरेलू बाजार में Tata Nexon EV देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार बनी हुई है। नेक्सॉन ईवी को मिल रही शानदार प्रतिक्रिया के चलते ही कंपनी ने सितंबर 2021 में 250 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की है। सितंबर में कंपनी ने कुल 1078 इलेक्ट्रिक वाहनों को बेचा था, जबकि सितंबर 2020 में कंपनी ने कुल 308 ईवी की बिक्री की थी। इस तरह टाटा ने इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में 350 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की है।
टाटा ने पार किया 10 हजार यूनिट्स का आंकड़ा
इससे पहले सितंबर में टाटा मोटर्स ने देश में 10,000 से अधिक इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बिक्री का आंकड़ा पार किया था। टाटा मोटर्स का मानना है कि त्योहारी सीजन में कारों और एसयूवी की मांग मजबूत रहने की उम्मीद है। बता दें कि कंपनी ने हाल ही में अपनी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार Tata Tigor EV को भी लॉन्च किया है। इस तरह प्राइवेट खरीदारों के लिए टाटा मोटर्स अब कुल दो इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बिक्री कर रही है।
यह भी पढ़ें- Mahindra ने भारत में उतारी XUV700 के सभी वेरिएंट्स
टाटा नेक्सॉन की खासियत
टाटा नेक्सॉन इवी के खासियत के बारे में बात करें इस कार में ग्राहकों को 30.02kwh की क्षमता का लिथियम-आईऑन लिक्विड कुल्ड बैटरी पैक दिया है जो सिंगल चार्ज पर 315 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देती है। इसे सिर्फ 1 घंटे में ही फास्ट चार्जिंद सिस्टम से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।