Hindi News

indianarrative

28 मई को होगा नए संसद भवन का उद्घाटन,नए संसद भवन की विशेषताएं।

28 मई को होगा नए संसद भवन का उद्घाटन

देश के नए संसद भवन का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 28 मई को उद्घाटन करेंगे। जिसको लेकर सभी तैयारियां हो चुकी है। 10 दिसंबर 2020 को नए संसद भवन की आधारशिला प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रखी थी। 862 करोड़ रुपए की लागत से बने इस संसद भवन का निर्माण कार्य 15 जनवरी 2021 से शुरु हुआ था। जिसे नवंबर 2022 में ही इस नए भवन का निर्माण कार्य पूरा कर लेना था।

नए संसद भवन की विशेषता

नए संसद भवन 64500 वर्ग मीटर में बनाया गया है,जबकि पुराना संसद भवन 45500 वर्ग मीटर में फैला हुआ है। अर्थात नया संसद भवन पुराने वाले से 2000 वर्ग मीटर ज्यादा में फैला हुआ है। नया संसद भवन 4 मंजिला है,उसमें तीन दरवाजे हैं।

वर्तमान लोकसभा भवन में 590 लोगों के बैठने की क्षमता है लेकिन नए संसद भवन में 888 सीटें हैं और अतिथि गैलरी में 336 से ज्यादा लोगों के बैठने की व्यवस्था है।

वर्तमान में राज्यसभा में 280 सीटों की क्षमता है जबकि नए राज्य सभा भवन में 384 सीटें हैं और अतिथि गैलरी में 336 से ज्यादा लोगों के बैठने की व्यवस्था है।

नए संसद भवन में अब इतनी पर्याप्त जगह है कि दोनों सदनों की संयुक्त बैठक के समय 1272 से अधिक सांसद एक साथ बैठ सकेंगे, साथ ही संसद के प्रत्येक अहम कार्यों के लिए अलग-अलग कार्यालय की व्यवस्था है।

नए संसद भवन के मुख्य आर्किटेक्ट बिमल पटेल हैं जिन्हें 2019 में पद्मश्री से सम्मानित किया जा चुका है। साथ ही इस संसद भवन के निर्माण का कार्य टाटा को दिया गया जो सिर्फ 28 महीने में पूरा कर लिया । केंद्र की सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास योजनाओं का एक हिस्सा था। टाटा प्रोजेक्ट्स ने 861.9 करोड़ रुपये में इस परियोजना को पूरा करने की पेशकश की थी।

नए संसद भवन का निर्माण क्यों किया गया?

वर्तमान संसद भवन 1927 में बनकर तैयार हुआ था, जो अब लगभग 100 साल पुराना होने जा रहा है। इस भवन में वर्तमान जरूरतों के मुताबिक जगहों का अभाव अनुभव किया जा रहा था। साथ ही दोनों सदनों में सांसदों के बैठने की सुविधाजनक व्यवस्था का भी अभाव था, जिससे सदस्यों की कार्यकुशलता प्रभावित हो रही थी।नतीजतन, 10 दिसंबर 2020 को संसद के नए भवन का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किया गया।