Hindi News

indianarrative

ऐसी होगी मारुति सुजुकी की WagonR इलेक्ट्रिक कार, लॉन्च से पहले ही लीक हुई तस्वीरें

ऐसी होगी मारुति सुजुकी की WagonR इलेक्ट्रिक कार

भारतीय वाहन बाजारों में अब वो समय आ गया है जब दिग्गज से दिग्गज वाहन निर्माता कंपनियां इलेक्ट्रिक वहानों को बनाने के लिए कूद पड़ी हैं। पिछले कई दिनों से लगातार एक से बढ़कर एक ईवी वाहनों को पेश किया गया, जिसमें हर कंपनियों ने अलग-अलग तरह से ग्राहकों को आकर्षित करने पर पूरा जोर दिया है। जहां चार पहियों की अपनी अलग मार्केट है तो दो वहीं, दो पहिया वाहनों की अपनी अलग ही डिमांड है। इस वक्त कई कंपनियों के ईवी कार बाइक-स्कूटर जमकर बिक रहे हैं। मारुती सुजुकी भी जल्द ही सड़कों पर अपनी इलेक्ट्रिक कारों को उतारने की पूरी तैयारी कर ली है और कंपनी की WagonR इलेक्ट्रिक कार की तस्वीरें सामने आई है।

यह भी पढ़ें- लीक हुई टाटा की इस अपकमिंग सस्ती Micro SUV की डिटेल्स

सामने आई तस्वीरों में वैगनआर में अप-फ्रंट टर्न इंडिकेटर्स को ऊपर दिया गया। इसमें एक प्रोजेक्टर सेट अप के साथ फॉग लैंप भी दिया गया है और फॉग लैंप के बीच एक एयर डैम है जो इलेक्ट्रिक मोटर को ठंडा करता है। इसके साथ ही माना जा रहा है कि इसके टायर का साइज इग्निस के जैसा होगा जो 15 इंच का हो सकता है। पीछे में वर्टिकल टेल लैंप्ट देखा जा सकता है हालांकि, इसे कवर किया गया है जिसकी वजह से कार का नाम नहीं दिखता है। रियर बंपर को भी फिर से डिजाइन किया गया है, इसमें वर्टिकल रिफ्लेक्टर स्ट्रिप्स और एक हॉरिजॉन्टल ब्लैक स्ट्राइप है।

यह भी पढ़ें- Mahindra ने भारत में उतारी XUV700 के सभी वेरिएंट्स

इसके इंटीरियर की बात करें तो यह काफी हद तक वैगनआर जैसा ही होगा। इसमें वही थ्री-स्पोक स्टीयरिंग व्हील मिलेगा जिसमें फोन कंट्रोल और इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए ऑडियो कंट्रोल होंगे। ऑटोमेटिक क्लाइमेंट कंट्रोल भी होगा और एक क्यूबी स्पेस भी होगा जिसका इस्तेमाल वॉलेट और मोबाइल फोन को स्टोर करने के लिए किया जा सकता है। इसमें AMT गियर लीवर का इस्तेमाल किया गया है, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर अभी भी एक छोटा डिस्प्ले वाला एक एनालॉग यूनिट है जो बैटरी लेवल और रेंज को दिखाता है।