Hindi News

indianarrative

लीक हुई टाटा की इस अपकमिंग सस्ती Micro SUV की डिटेल्स- दमदार फीचर्स के साथ बस इतनी होगी कीमत

लीक हुई टाटा की इस अपकमिंग सस्ती Micro SUV की डिटेल्स

टाटा की मच अवेटेड SUV कार टाटा पंच को पेश किया जा चुका है। जो दिखने में बेहद ही शानदार है, इस कार में कई दमादर फीचर्स दिए गए हैं। इसके साथ ही इसकी कीमत भी काफी कम होगी। टाटा पंच को लेकर माना जा रहा है कि, कंपनी इसे त्योहारी सीजन के दौरान लॉन्च करने की योजना बना रही है।  इस एसयूवी को आगामी 4 अक्टूबर को पेश किया जाएगा, लेकिन इससे पहले से इससे जुड़ी तमाम जानकारियां सामने आ चुकी हैं।

Also Read: MG Hector के ग्राहकों को लगा बड़ा झटका

यह माइक्रो एसयूवी ALFA-ARC (एजाइल लाइट फ्लेक्सिबल एडवांस्ड आर्किटेक्चर) पर आधारित है, जिसे इम्पैक्ट 2.0 डिजाइन लैंग्वेज के तहत विकसित किया गया है। टाटा पंच माइक्रो एसयूवी आगे और पीछे एक बोल्ड लुक देती है। इसका पूरा लुक हैरियर की तरह दिखता है। इस छोटी SUV के आगे हैरियर की तरह LED DRL यूनिट दिया गया है जो हेडलाइट्स और वाइड बोनेट डिजाइन के साथ आता है। खबर है कि, नई टाटा पंच ALFA-ARC (एजाइल लाइट फ्लेक्सिबल एडवांस्ड आर्किटेक्चर) पर बनने वाली पहली एसयूवी होगी और इसे भारत में नेक्सॉन सबकॉम्पैक्ट एसयूवी के नीचे पोजिशन किया जाएगा। पंच कंपनी की इम्पैक्ट 2.0 डिजाइन लैंग्वेज का उपयोग करती है और आक्रामक स्टाइलिंग लुक के साथ आती है।

टाटा पंच (TATA PUNCH) माइक्रो-एसयूवी में कई फार्स्ट फीचर्स मिलेंगे जैसे ट्रैक्शन मोड्स (सैंड, रॉक, मड), हिल डिसेंट कंट्रोल और हिल स्टार्ट असिस्ट और एसयूवी क्रेडेंशियल्स। यह आगे लगभग 185मिमी के हाई ग्राउंड क्लीयरेंस और 16इंच के बड़े अलॉय व्हील के साथ आएगी।

Also Read: 1 अक्टूबर से महंगी हो रही है आपकी ये फेवरेट कार

टाटा के सिग्नेचर स्प्लिट लाइटिंग डिज़ाइन के साथ फ्रंट एंड आक्रामक दिखता है। इसके लोगो में ब्लैक पैनल में तीन ट्राई-एरो पैटर्न भी हैं, जो LED डे-टाइम रनिंग लैंप से घिरे हुए हैं, जबकि मेन हेडलैम्प यूनिट्स नीचे हैं, जो प्रोजेक्टर रोशनी के साथ आएंगी। सामने का अधिकांश हिस्सा भारी कवर से ढका हुआ है और इसमें एक बड़ा ट्राई-एरो डिजाइन ग्रिल और बड़े गोल फॉग लैंप हैं। टाटा पंच के स्पेसिफिकेशन और कीमत को लेकर अभी कोई खुलासा नहीं किया गया है। हालांकि, कीमत को लेकर माना जा रहा है कि इसकी कीमत 5 लाख से शुरू हो सकती है।