Hindi News

indianarrative

MG Hector के ग्राहकों को लगा बड़ा झटका, कंपनी ने बंद किया ये SUV कार

MG Hector के ग्राहकों को लगा बड़ा झटका

भारतीय बाजारों में इस वक्त कई दिग्गज वाहन निर्माताओं का जबरदस्त पैठ हैं, इनमें से एक है एमजी मोटर्स (MG Motors)। कंपनी ने बहुत ही कम समय में देश की बाजारों में अपनी लोकप्रियता कायम करने में कामयाब रही। एमजी मोटर्स ने घेरलू बाजारों में चूनिंदा ही कारें पेश की हैं लेकिन इन कारों की जबरदस्त डिमांड है। इस बीच MG Hector के ग्राहकों के लिए एक बुरी खबर है, कंपनी अब अपनी एक SUV को इंडियम मार्केट में बंद कर रही है।

Also Read: 1 अक्टूबर से महंगी हो रही है आपकी ये फेवरेट कार

कंपनी ने हेक्टर एसयूवी के सुपर वेरिएंट को बंद कर दिया है। कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, इस वक्त इसकी चार वेरिएंट स्टाइल, शाइन, स्मार्ट और शार्प में उपलब्ध है। कंपनी के करीबी सूत्रों ने बताया कि अगस्त 2021 में नए शाइन ट्रिम को लाइन-अप में शामिल किए जाने पर सुपर वेरिएंट को बंद कर दिया गया था। एमजी मोटर इंडिया ने 2019 में हेक्टर मिड-साइज एसयूवी लॉन्च की थी।

कंपनी ने पिछले महीने एमजी हेक्टर के शाइन ट्रिम को लॉन्च किया था, जिसकी कीमत 14.52 लाख रुपए से 16.50 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। हेक्टर के शाइन वेरिएँट स्मार्ट और शार्प ट्रिम्स के नीच बेस मॉडल के बाद दूसरा है। इसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, पुश-बटन स्टार्ट, स्मार्ट कीलेज एंट्री सिस्टम दिया गया है।

Also Read: लीक हो गई Mahindra XUV700 की कीमत

इसके इंजर की बात करें तो हेक्टर 2.0 लीटर डीजल इंजन और 1.5-लीटर पेट्रोल मोटर्स के साथ आती है। पेट्रोल और पेट्रोल हाइब्रिड वेरिएंट 250एमएम टार्क के साथ 141 बीएचपी पावर जनरेट करती है इसके साथ ही इसे 6-स्पीड मैनुअल गियारबॉक्स और पेट्रोल-केवल वेरिएंट के लिए एक ऑप्शनल डीसीटी ऑटोमैटिक के साथ जोड़ा जाता है।