सोमवार को जापान को नया प्रधानमंत्री मिल गया है। पूर्व विदेश मंत्री फुमिओ किशिदा के कंधे पर देश की जिम्मेदारी की कमान शौंपी गई है। योशिहिदे सुगा और उनकी कैबिनेट के इस्तीफे के बाद जापान की संसद ने पूर्व विदेश मंत्री फुमिओ किशिदा को देश का नया प्रधानमंत्री चुना। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि, उनके साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हैं।
यह भी पढ़ें- Afghanistan तालिबान और ISIS में अस्तित्व की जंग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, वह क्षेत्र में विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए उनके साथ काम करने के लिए उत्सुक हैं। पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, जापान के नए प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा को बधाई और शुभकामनाएं. मै उनके साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं, ताकि विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी और हमारे क्षेत्र में शांति और समृद्धि को आगे बढ़ाया जा सके। इससे पहले, पीएम मोदी ने कहा कि भारत और जापान के बीच की दोस्ती को पूरे क्षेत्र में सबसे स्वाभाविक साझेदारी में से एक माना जाता है। उन्होंने कहा कि जापान भारत के सबसे भरोसेमंद दोस्तों में से एक है।
बता दें कि, किशिदा ने योशीहिदे सुगा का स्थान लिया है, सुगा और उनकी कैबिनेट ने दिन की शुरुआत में ही इस्तीफा दे दिया था। कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से निपटने के तरीकों और संक्रमण के बावजूद ओलंपिक खेलों के आयोजन पर अड़े रहने की वजह से जापान में उनके खिलाफ आक्रोश काफी तेज था। उन्होंने केवल एक साल पद पर रहने के बाद ही इस्तीफा दे दिया।
यह भी पढ़ें- इमरान खान का America पर सीधा वार
वहीं, फुमिओ किशिदा जापान एवं अमेरिका के बीच करीबी सहयोग और एशिया एवं यूरोप में समान विचारों वाले अन्य देशों के साथ साझेदारी का समर्थन करते हैं, जिसका एक उद्देश्य चीन और परमाणु हथियार संपन्न उत्तर कोरिया का मुकाबला करना भी है।