दुनियाभर में सोमवार रात को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप, फेसबुक और इंस्टाग्राम ने अचानक काम करना बंद कर दिया। मैसेजिंग ऐप्स ने कई घंटों तक काम करना बंद रहा जिसके कारण यूजर्स परेशान रहे। सोमवार रात करीब 9 बजकर 15 मिनट पर तीनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म डाउन हो गए थे, जिससे दुनियाभर के लोग प्रभावित हुए। मंगलवार तड़के 4 बजे फेसबुक, वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम ने फिर से काम करना शुरू किया। हालांकि इनकी स्पीड अभी धीमी है। अचानक फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्स एप बंद होने से दुनियाभर में हाहाकार मच गया। इसी वजह से मार्क जुकरबर्ग को 45 हजार करोड़ से ज्यादा का चूना भी लग गया।
फेसबुक ने ट्वीट कर कहा कि दुनियाभर के लोगों और व्यवसायों के विशाल समुदाय के लिए जो हम पर निर्भर हैं, हमें खेद है। हम अपने ऐप्स और सेवाओं तक पहुंच बहाल करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं और ये रिपोर्ट करते हुए खुशी हो रही है कि वो अब ऑनलाइन वापस आ रहे हैं। हमारे साथ काम करने के लिए धन्यवाद।
We’re aware that some people are having trouble accessing our apps and products. We’re working to get things back to normal as quickly as possible, and we apologize for any inconvenience.
— Facebook (@Facebook) October 4, 2021
वहीं तीनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के दोबारा चालू होने की जानकारी फेसबुक और उसके सीईओ मार्क जकरबर्ग ने भी दी। हालांकि, जकरबर्ग ने लोगों को इस दौरान हुई असुविधा के लिए खेद भी व्यक्त किया। जकरबर्ग ने कहा, ''फेसबुक, इंस्टाग्राम, वॉट्सऐप और मैसेंजर फिर से ऑनलाइन हो गए हैं। व्यवधान के लिए खेद। मुझे मालूम है जिन लोगों की आप केयर करते हैं, उनसे जुड़े रहने के लिए आपको हमारी सर्विसेज पर कितना भरोसा है।''
Facebook services coming back online now – may take some time to get to 100%. To every small and large business, family, and individual who depends on us, I'm sorry.
— Mike Schroepfer (@schrep) October 4, 2021
फेसबुक, व्हाट्सऐप और इंस्टाग्राम तीनों पर मालिकाना हक फेसबुक का है। गौरतलब है कि भारत में व्हाट्सऐप के 53 करोड़, फेसबुक के 41 करोड़ और इंस्टाग्राम के 21 करोड़ यूजर हैं।