Hindi News

indianarrative

‘3 करोड़ गरीबों को बना दिया लखपति’, दिपावली से पहले पीएम मोदी ने दिया होमवर्क

PM Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लखनऊ में 'आजादी का अमृत महोत्‍सव' कार्यक्रम के तहत आयोजित तीन दिवसीय 'न्‍यू अर्बन इंडिया' कॉन्‍क्‍लेव का शुभारंभ किया। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के 75 हजार लाभार्थियों को घरों की चाबी सौंपी है। उन्‍होंने कई लाभार्थियों से संवाद किया। पीएम मोदी ने कहा कि वह यूपी आए हैं तो एक होमवर्क देने का मन कर रहा है। उन्‍होंने पीएम आवास पाने वाले परिवारों से कहा कि दिवाली के दिन अपने घर पर दो दीये जरूर जलाएं।

उस दिन अयोध्‍या में साढ़े सात लाख दीये जलेंगे। उधर अयोध्‍या में दीये जलेंगे, इधर नौ लाख घरों में दो-दो दीयों का प्रकाश होगा, 18 लाख दीये जलेंगे। यह देखकर भगवान राम भी प्रसन्‍न होंगे। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री स्मार्ट सिटी मिशन के तहत आगरा, अलीगढ़, बरेली, झांसी, कानपुर, लखनऊ, प्रयागराज, सहारनपुर, मुरादाबाद एवं अयोध्या में इंटीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर, इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेन्ट सिस्टम एवं नगरीय इन्फ्रास्ट्रक्चर तथा

अमृत मिशन के अंतर्गत प्रदेश के विभिन्न शहरों में उत्तर प्रदेश जल निगम द्वारा निर्मित पेयजल एवं सीवरेज की कुल 4,737 करोड़ रुपये की 75 विकास परियोजनाओं का लोकर्पण/शिलान्यास किया। इसके अलावा, मोदी जनपद लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, झांसी, प्रयागराज, गाजियाबाद और वाराणसी के लिए 75 स्मार्ट इलेक्ट्रिक बसों का फ्लैग आफ भी किया।