सोशल मीडिया पर तेजी से एक वीडियो वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि मस्जिद के गुंबद पर पाकिस्तान के झंडे लगे हुए हैं । जिसके बाद योगी प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए मस्जिद को ढहा दिया। वायरल हो रहे इस तस्वीर में मस्जिद जैसे ढांचे को योगी प्रशासन की ओर से जमींदोज़ किया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि जो तस्वीर वायरल हो रहा है वह प्रयागराज के सैदाबाद इलाके की है। साथ ही कैप्शन में , “सैदाबाद प्रयागराज(UP) में मस्जिद पर लगाया पाकिस्तानी झंडा,पूरी मस्जिद ही ढहा दी…” लिखा हुआ है।
हालांकि काफी छानबीन करने के बाद जो सूचना मिली वो यह कि वायरल हो रही तस्वीर पुरानी है। और शाही मस्जिद प्रयागराज की हंडीया तहसील के सैदाबाद बाजार का बताया जा रहा है। जबकि सच्चाई यह है कि इस मस्जिद को 9 जनवरी 2023 को ही गिरा दिया गया था।
दरअसल, यह मस्जिद जीटी रोड पर बनी हुई थी, जिसका लोक निर्माण विभाग चौड़ीकरण कर रहा था। हालांकि यह मस्जिद शासक शेरशाह सूरी द्वारा बनवाया गया था। जो PWD के जमीन पर बनी हुई थी। लिहाजा सड़क चौड़ीकरण के कारण इस मस्जिद को ढहा दिया गया। लेकिन यह कहीं भी नहीं लिखा हुआ है कि इस मस्जिद को पाकिस्तानी झंडा लगाने के कारण गिराया गया है।
प्रयागराज के सैदाबाद इलाके में हो रहे सड़क चौड़ीकरण को लेकर कुछ पुरानी खबरें भी मिली। 16 दिसंबर 2022 को छपी ‘हिंदुस्तान’ की खबर में बताया गया है कि अतिक्रमण हटाने के काम में कई मकान ,दुकान और मस्जिद के साथ-साथ मंदिर भी तोड़े गए।
हालांकि सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि यह झंडा पाकिस्तान का है। लेकिन पाकिस्तान के झंडे की शुरुआत में उजली पट्टी होती है। यह पाकिस्तान का झंडा नहीं,बल्कि इस्लामिक झंडा है।