Hindi News

indianarrative

घर बैठे शुरू कर दें ये Business, हर दिन होगी 3,000 रुपए से ज्यादे की कमाई- आज ही करें शुरू

इस बिजनेस में हर दिन होती है 3 हजार से ज्यादे की कमाई

इन दिनों कारोबार के क्षेत्र में लोग काफी तेजी से भाग रहे हैं, कई सारे ऐसा छोटे व्यवसाय हैं जिन्हें आप कम पैसे में शुरु कर मोटी कमाई कर सकते हैं। केंद्र सरकार की ओर से भी कारोबार के क्षेत्र में बढ़ावा दिया जा रहा है। लोन से लेकर ट्रेनिंग तक दी जा रही है। ऐसे में लोग इस वक्त नौकरी छोड़ व्यवसाय को अपना रहे हैं। इस वक्त एक ऐसा बिजनेस है जिसके जरिए आप रोजाना 3 हजार से ज्यादे की कमाई कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- इस Bank के ग्राहक हो जाएं सावधान, Minimum Balance नहीं रखने पर बैंक वसूल रहा मोटी रकम

कृषि के क्षेत्र में छोटा कारोबार शुरू कर आप पैसा कमा सकते हैं। इन दिनों लोग मुर्गी पालन कर अच्छी कमाई कर रहे हैं, इसके साथ ही इसमें सरकार की भी मदद मिलती है। इस कारोबार को 5-9 लाख रुपये में शुरू किया जा सकता है। इसे छोटे पैमाने पर भी शुरु किया जा सकता है, जिसके लिए आपको कम से कम 50,000 रूपये से 1.5 लाख रुपये के बीच खर्च आएगा। अगर छोटे स्तर यानी 1500 मुर्गियों से लेयर फार्मिंग की शुरुआत करेंगे तो आप 50 हजार से 1 लाख रुपये प्रति महीना तक कमा सकते हैं।

छोटे लेवल पर शुरू करने के लिए 50,000 रूपये से 1.5 लाख रुपये के बीच खर्च आएगा। पोल्ट्री व्यवसाय शुरू करने के लिए कई फाइनेंशियल संस्थानों से बिज़नेस लोन लिया जा सकता है। इसके लोन पर भी सब्सिडी करीब 25 फीसदी होती है। वहीं, SC, ST लोगों को बढ़ावा देने के लिए 35 फीसदी तक सब्सिडी दी जाती है। इसमें कुछ आपको निवेश करना होता है और कुछ बैंक लोन के तौर पर देती है।

1500 मुर्गियों के साथ बिजनेश शुरू करने के लिए 10 फीसदी ज्यादा चूज़े खरीदने होंगे। क्योंकि असमय बीमारी की चलते मुर्गियों के मरने का खतरा होता है। इन मुर्गियों के अंडे से भी अच्छी कमाई की जा सकती है। अक्टूबर की शउरुआत से ही अंडा 7 रुपए का बिक रहा है। एक लेयर पैरेंट बर्थ की कॉस्ट लगभग 30 से 35 रुपये होती है। यानी मुर्गियां खरीदने के लिए 50 हजार रुपये का बजट रखना होगा। अब इन्हें पालने के लिए अलग अलग तरह का खाना खिलाना पड़ता है और साथ ही मेडिकेशन पर भी खर्च करना पड़ता है।

यह भी पढ़ें- घर में रखे Gold-Silver से करनी है मोटी कमाई, तो- यहां देखें कहां और कैसे जमा करें

लगातार 20 हफ्ते तक मुर्गियों को खिलाने का खर्च करीब 1 से 1.15 लाख रुपए होगा। एक लेयर पैरेंट बर्ड एक साल में लगभग 300 अंडे देती है, 20 हफ्ते बाद मुर्गियां अंडा देना शुरू कर देती हैं और साल भर तक अंडे देती हैं। 20 हफ्तों के बाद इनके खाने पीने पर तकरीबव 3 से 4 लाख रुपए खर्च होता है। ऐसे में 1500 मुर्गियों से 290 अंडे प्रति वर्ष के औसत से लगभग 4,35,000 अंडे मिलते हैं। इसमें से कुछ बेकार हो जाते हैं तो 4 लाख अनुमान लग लें तो थोक भाव में एक अंडा 6 रुपए की दर से बिक जाता है। यानी साल भर में सिर्फ अंडे से अच्छी खासी कमाई की जा सकती है।