इस कंपनी के कर्मचारियों को दशहरा के पहले मोटा इनाम मिलने वाला हैं। वित्त वर्ष 2020-21 के लिए कोल इंडिया लिमिटिड ने अपने सभी कर्मचारियों के लिए 72,500 रुपये का पीएलआर देने का ऐलान किया है। पीएलआर का भुगतान 11 अक्टूबर 2021 तक या उससे पहले किया जाएगा। इसका फैसला सेंट्रल ट्रेड यूनियनों के प्रतिनिधियों, कोल इंडिया और एससीसीएल के प्रबंधन के बीच द्विपक्षीय बैठक में ये फैसला किया गया।
LPG Price Hike: त्योहार आने से पहले महंगाई ने दिया जोर का झटका, फिर बढ़ें LPG सिलेंडर के दाम, चेक करें लेटेस्ट रेट्स
जानकारी के मुताबिक, पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी ने 2,079.60 करोड़ रुपये का फायदा हुआ। कोल इंडिया का प्रॉफिट चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 52.4 फीसदी बढ़कर 3,169.85 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। दरअसल, परिचालन आय बढ़ने से कंपनी का मुनाफा जबरदस्त बढ़ा है। आपको बता दें कि कंपनी का कच्चे कोयले का उठाव एक साल पहले समान तिमाही में 12.08 करोड़ टन था, जो बढ़कर 16.04 करोड़ टन पर पहुंच गया यानी देश के कोयले उत्पादन में कोल इंडिया की हिस्सेदारी 80% से अधिक है।
7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों को नवरात्रों का तोहफा, सैलरी के साथ मिलेगा 18 महीने का DA एरियर! जानें अपडेट
कोल इंडिया ने 2023-24 तक एक अरब टन के कोयला उत्पादन लक्ष्य को हासिल करने के लिए कोयले खदान की खोज, निकास और स्वच्छ कोयला प्रौद्योगिकियों में 1.22 लाख करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बनाई है। आपको बता दें कि पहले कंपनी के वर्कर्स डेली वेज में 50 फीसदी की बढ़ोतरी की मांग कर रहे थे, लेकिन अब ट्रेड यूनियन कंपनी से ये मांग कर रही है कि वहां काम करने वाले कर्मचारियों की रिटायरमेंट की उम्र सीमा 60 साल बढ़ाकर 62 साल कर दी जाए। कोल इंडिया के साथ करीब 2 लाख 56 हजार वर्कर्स काम करते हैं। हर साल करीब 5 फीसदी एंप्लॉयी रिटायर हो रहे हैं। कंपनी ने वित्त वर्ष 2020-21 में एंप्लॉयी की सैलरी पर कुल 38 हजार 700 करोड़ रुपए (5.2 बिलियन डॉलर) खर्च किए।