Hindi News

indianarrative

Pakistan Earthquake इमरान खान पर टूटा कुदरत का कहर, भीषण जलजले 20 से ज्यादा की मौत

भूकंप से दहला Pakistan

पाकिस्तान में गुरुवार तड़के तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए।  पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, हादसे में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई। वहीं सैकड़ों लोग घायल हुए हैं। पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के हरनई में आज तड़के भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता काफी तेज थी और आसपास के कई जिलों में नुकसान की बात सामने आ रही है।

मालूम हो कि रिक्टर स्केल पर भूकंप की 6 के आसपास की तीव्रता काफी मानी जाती है और इससे ठीक-ठाक नुकसान होने की आशंका बनी रहती है।  नैशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप के झटके अल सुबह 3:30 बजे महसूस किए गए हैं।हरनई पाकिस्तान के बलूचिस्तान में पड़ता है।

पाकिस्तानी मीडिया से आ रहे विजुअल्स के मुताबिक, हरनई के अस्पतालों में बिजली नहीं है। वहां घायल लोगों के परिजन मोबाइल टॉर्च की रोशनी इलाज करा रहे हैं।अधिकारियों के मुताबिक, भूंकप का असर कई जिलों में है, ऐसे में घायलों की सटीक संख्या बताना संभव नहीं है। भूकंप के बाद सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें सामने आई हैं। लोग भूकंप के झटके के बाद सड़कों पर निकलते दिख रहे हैं।