Hindi News

indianarrative

शाम होते-होते महंगा हो गया Gold, चांदी में भी भारी उछाल- फटाफट कर लें खरीदारी

शाम होते-होते महंगा हो गया सोना

नवरात्रि 2021के पहले दिन सुबह से दोपहर तक सोने की कीमतों में भारी गिरावट दर्ज की गई है, लेकिन शाम होते-होते सोने की कीमतों में उछाल देखने को मिल रहा है। अगर आप सोना खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यह आपके लिए सही समय होगा। क्योंकि, विशेषज्ञों का मानना है कि त्योहारी सीजन के खत्म होती ही या फिर इसी दौरान सेने के दाम तोजी से ऊपर जाएंगे, ऐसे में जितनी जल्दी हो सोना खरीद लें। आज गुरावार को सोने कीमतों में बढ़ोतरी आई है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरुवार को सोने की कीमत 65रुपये बढ़कर 46,012रुपये प्रति 10ग्राम पर पहुंच गई। HDFC सिक्योरिटीज के मुताबिक, इसकी वजह अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में उछाल है। पिछले कारोबार में, सोने की कीमत 45,947रुपये 10ग्राम पर बंद हुई। वहीं, चांदी में भी भारी उछाल आया है। चांदी के दाम में 490रुपए की बढ़ोतरी के साथ 60,172रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। पिछले कारोबार में यह 59,682रुपये प्रति किलोग्राम रही थी।

चेक करें सोने-चांदी का भाव?

सोने-चांदी का भाव आप घर बैठे ही पता कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने मोबाइल फोन में सिर्फ 8955664433डायल कर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर लेटेस्ट रेट्स की जानकारी सामने आ जाएगी।

सोने की शुद्धता की जांच

सरकार की ओर से बनाए गए ऐप BIS Care app से ग्राहक सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं। यहां पर आप सोने की शुद्धता की जांच के साथ साथ इससे जुड़ी कोई भी शिकायत कर सकते हैं। अगर सामान का लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन और हॉलमार्क नंबर गलत पाया जाता है तो ग्राहक इस ऐप के जरिए तुरंत शिकायत कर सकते हैं।