Hindi News

indianarrative

चीन के हाथ लगा ‘असली खजाना’, सालों तक खुदाई करने के बाद ड्रैगन की लगी लॉटरी?

China में मिला सोने का भंडार

आज चीन (China) पूरी दुनिया के मार्केट पर कब्जा कर रहा है। उसने टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में महारात हासिल की है। चीन दुनिया के हर देश में घुसकर वहां पर अपनी घुसपैठ करना चाहता है। आज बीआईरी प्रेजेक्ट के चहत चीन कई देशों में अपनी पकड़ मजबूत कर रहा है साथ उन देशों को बरबाद भी कर रहा है। दुनिया में जहां भी किसी भी तरह का खजाना दिखेगा चीन की नजर वहां जरूर होगी। इस वक्त ड्रैगन की भविष्य के खजाने पर है। ऐसे में चीन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है ड्रैगन ने हाल ही में सोने के एक विशालकाय भंडार की खोज की है। इस बीच दावा तो यह भी किया जा रहा है इस भंडार का आकार तकरीबन 50 टन है जिसे वर्तमान बाजार मूल्य पर लगभग 3 ट्रिलियन डॉलर में बेचा जा सकता है।

वहीं चीन की सरकारी मीडिया सीजीटीएन के मुताबिक यह भंडार पूर्वी चीन के शेडोंग प्रांत के ग्रामीण रुशान शहर में मौजूद है। प्रांत के खनिज संसाधन प्राधिकरण ने इसकी जानकारी दी है। शेडोंग प्रोविंशियल ऑफ जियोलॉजी एंड मिनरल रिसोर्सेज ने कहा, ‘भंडार एक बड़े क्षेत्र को कवर करता है। अयस्कों को माइन करना और तैयार करना काफी आसान है।’ चीन का शेडोंग प्रांत पिछले चार दशकों से चीन में किसी भी अन्य प्रांत की तुलना में बड़े उत्पादन के साथ सोने के संसाधनों से समृद्ध है। ब्यूरो में 6वीं जियोलॉजिकल ब्रिगेड के डेप्युटी हेड झोउ मिंगलिंग ने स्थानीय मीडिया डाजोंग डेली को बताया, ‘भंडार की खोज में निरीक्षकों ने 1400 मीटर की गहराई तक 250 से अधिक छेद किए।

ये भी पढ़े: Aksai Chin से अरबों डॉलर का खजाना निकाल रहा चीन, अरुणाचल में भी मिला Gold Mine

2023 की अब तक की सबसे बड़ी खोज

ग्लोबल टाइम्स के अनुसार, करीब आठ साल की खोजबीन के बाद इस क्षेत्र में सबसे बड़ा सोने का भंडार बन गया है। यह 2023 में अब तक की सबसे बड़ी खोज है। भंडार में हाई-क्वालिटी वाला सोने का अयस्क है जिसे आसानी से खनन और रिफाइन किया जा सकता है। दावा तो यह भी किया जा रहा है इस खोज से बड़ा मुनाफा मिलेगा।

चालबाज चीन के पास कितना सोना?

ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक फरवरी के आखिर तक चीन का सोने का भंडार 1,869 टन है। शेडोंग (Shandong) चीन का सबसे बड़ा सोना उत्पादक क्षेत्र है। यहां धातु का सबसे बड़ा भंडार है। पिछले साल प्रांत की कई प्रमुख सोने की खदानों ने दोबारा सामान्य परिचालन शुरू किया और पूर्व-महामारी स्तर पर पहुचं गई।