अगर आप केनरा बैंक के ग्राहक हैं तो आपके लिए ये खबर बेहद जरुरी हैं। क्या आपको बता हैं कि आप हर महीने सिर्फ 28.5 रुपये जमा करके पूरे 4 लाख रुपये का फायदा मिल सकता हैं। इसके लिए आपको सरकार की दो योजनाओं में निवेश करना होगा। ये योजनाएं हैं- प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना… इनमें आपको सालाना सिर्फ 342 रुपये जमा करने होंगे।
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना- इसमें सिर्फ 330 रुपये की वार्षिक किस्त पर 2 लाख का फायदा मिलता हैं। सालाना प्रीमियम 330 रुपये है। इस योजना के तहत व्यक्ति को लाइफ कवर मिलता है। अगर बीमित व्यक्ति की मौत हो जाती है तो उसके परिवार को 2 लाख रुपये मिलते हैं। यह रकम आपके बैंक खाते से ईसीएस के जरिए ली जाती है।
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना- प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना योजना काफी कम प्रीमियम में जीवन बीमा प्रदान करती है। आपको बता दें कि केंद्र सरकार की तरफ से PMSBY एक ऐसी स्कीम है, जिसके तहत सिर्फ 12 रुपये में खाताधारक को 2 लाख रुपये का इंश्योरेंस कवर मिलता है। आपको बता दें बैंक की ओर से जनधन ग्राहकों को यह सुविधा दी जाती है। बैंक ग्राहकों को 2 लाख रुपये तक एक्सीडेंटल इंश्योरेंस कवर की सुविधा दे रहा है।
अटल पेंशन योजना- इनके अलावा, आप अटल पेंशन योजना में भी निवेश कर सकते हैं। केंद्र सरकार ने कम निवेश पर पेंशन गारंटी के लिए अटल पेंशन योजना शुरू की है। अटल पेंशन योजना के तहत सरकार 1000 से लेकर 5000 रुपये महीना पेंशन की गारंटी देती है। सरकार की इस स्कीम में 40 साल तक की उम्र का व्यक्ति आवेदन कर सकता है।