17 अक्टूबर से टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत होने जा रही हैं। लेकिन सुपर मुकाबले 23 अक्टूबर से शुरू होंगे और 24 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे। इस महामुकाबले को देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस मैच का क्रेज लोगों के बीच कितना हैं, इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि कुछ ही घंटों में ही भारत-पाकिस्तान मैच की टिकटें बिक गईं। सोशल मीडिया पर भी इस मुकाबले को लेकर पोस्ट होने शुरु हो गए हैं। इस कड़ी में 'मौका-मौका' ऐड का प्रोमो तेजी से वायरल हो रहा हैं।
Naya #MaukaMauka, naya offer – #Buy1Break1Free! 😉
Are you ready to #LiveTheGame in #INDvPAK?
ICC Men's #T20WorldCup 2021 | Oct 24 | Broadcast starts: 7 PM, Match starts: 7:30 PM | Star Sports & Disney+Hotstar pic.twitter.com/MNsOql9cjO
— Star Sports (@StarSportsIndia) October 13, 2021
दरअसस, 'मौका-मौका' का नया वर्जन सामने आ गया है। नए ऐड में भी उसी पुराने पाकिस्तानी फैन को देखा जा सकता है जो हर बार मौका-मौका ऐड में दिखता है। इस बार ये पाकिस्तानी फैन दुबई के एक मॉल में रॉकेट और आतिशबाजी का दूसरा सामान लेकर टीवी खरीदने के लिए पहुंच जाता हैं और कहता हैं कि बड़ा टीवी दिखाइए क्योंकि इस बार बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान दुबई में ऐसे छक्के मारेंगे कि दिल्ली के शीशे टूटेंगे… मौका छीन के लेंगे।'
पाकिस्तानी फैन की ये बात सुनकर टीवी शोरूम वाला उसे एक की बजाए दो टीवी दे देता है और कहता है कि टी20विश्व कप में आप 5बार हम से हारे हैं, तो 2टीवी ले जाइए.. 'बाय वन-ब्रेक वन फ्री' यानि मैच के बाद उसे एक टीवी तोड़ने के काम आएगा। स्टार स्पोर्ट्स ने इस ऐड को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया और लिखा- 'आप जानते हैं कि भारत-पाकिस्तान मैच अब ज्यादा दूर नहीं है… उम्मीद है कि आप आने वाले ऐड को लेकर भी उस मैच की तरह ही उत्साहित होंगे।'
Star sports played safe this time by talking about return policy at the end 🤣🤣🤣 looks like they are a bit scared of the result as well. #MaukaMauka pic.twitter.com/7lGqLN2Ijx
— Éññu Xèñt Mèér🇵🇰❤ (@mirarif95) October 14, 2021
आपको बता दें कि टीम इंडिया ने टी20वर्ल्ड कप के सभी 5मुकाबलों में पाकिस्तान को हराया है। साल 2007में टीम इंडिया ने ग्रुप स्टेज और फाइनल में पाकिस्तान को हराया था। साल 2012, 2014और 2016में भी टीम इंडिया जीतने में सफल रही थी। आखिरी बार 2016वर्ल्ड कप में मुकाबले में भी पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा था। पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 118 रन बनाए थे। वहीं टीम इंडिया ने 4 विकेट खोकर अपने लक्ष्य को प्राप्त किया था। यहां देखें पुराना ऐड